April 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipat

बहु के उत्पीड़न से तंग आकर तीन लोगों ने निगला जहर, पढिए.

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- सोनीपत शहर के महावीर कालोनी में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खा लिया। स्वजनों ने तीनों को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया, जहां पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां की हालत नाजुक बनी हुई है। दरअसल, इनके खिलाफ घर की बहू ने एक दिन पहले थाने में उत्पीड़न की शिकायत दी थी। बहु का आरोप था कि परिवार के लोग मिलकर उसको प्रताड़ित करते हैं।

इससे रोज-रोज घर में लड़ाई झगड़ा रहता है। महावीर कालोनी निवासी अंकित की पत्नी डाली ने अपने ससुर दिनेश, सास ब्रजेश व पति अंकित के खिलाफ थाने में उत्पीड़न की शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर बुधवार को पुलिस ने जांच-पड़ताल के लिए तीनों को थाने में बुलाया था। इस दौरान डाली के भाई व अन्य भी मौजूद थे। आरोप है कि उन्होंने अंकित व उनके माता-पिता के साथ बदतमीजी की थी।

इससे दोनों पक्षों के बीच मारपीट की नौबत भी आ गई। बताया जाता है कि इससे आहत होकर बृहस्पतिवार सुबह तीनों ने घर के भीतर ही कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। स्वजनों ने तीनों को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उपचार के दौरान अंकित और उनके पिता दिनेश की मौत हो गई, जबकि उसकी मां ब्रजेश की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

12 साल बाद पत्नी को दहेज के लिए किया प्रताड़ित, पति समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज

Voice of Panipat

हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर गृहमंत्री अनिल विज ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना

Voice of Panipat

हरियाणा में 15 हजार युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग- CM

Voice of Panipat