वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- घर मे घुसकर मारपीट व झपटमारी के मामले मे तीन आरोपितों को पुलिस ने काबू किया । आरोपितो की पहचान राजबीर, शमशेर व विरेन्द्र निवासी अदियाना मतलोडा पानीपत के रुप मे हुई । थाना मतलोडा प्रभारी इंस्पेक्टर हरविन्द्र ने बताया कि अदियाना निवासी एक महिला ने उसके साथ हुई मारपीट व झपटमारी की वारदात बारे थाना मतलोडा मे शिकायत देकर बताया कि 16 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे वह घर पर बेटी के साथ काम कर रही थी । इसी दौरान संतोष पत्नी शमशेर, रविंद्र पुत्र शमशेर, पिंकी पत्नी बीरेंद्र, बीरेंद्र पुत्र शमशेर, सीमा व उसका पति राजबीर निवासी अदियाना लाठी, डंडो व गंडासी लेकर घर मे घुस गये । सभी ने मिलकर लाठी डंडो व गंडासी से हमला कर दिया । इस दौरान आरोपितों ने उसके गले से चैन भी तोड़ ली । सभी आरोपित बाद मे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए ।
इंस्पेक्टर हरविन्द्र सिंह ने बताया महिला की शिकायत पर उक्त नामजद आरोपितो के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट व झपटमारी करने की विभिन्न धाराओ के तहत थाना मतलोडा मे मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाते हुए पुलिस टीम ने आरोपित राजबीर पुत्र धज्जा राम , बिरेन्द्र पुत्र शमशेर व शमशेर पुत्र मसदी को दंबिश देकर रविवार को अदियाना से काबू किया । वारदात मे प्रयोग किया डंडा व एक लाठी बरामद कर गिरफ्तार दोनो आरोपितो को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया वहा से तीनो आरोपितो को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया । बाकी बचे आरोपितो को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
TEAM VOICE OF PANIPAT