25.5 C
Panipat
March 20, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Crime Panipat Panipat Crime

घर मे घुसकर मारपीट व झपटमारी के मामले मे तीन आरोपित काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- घर मे घुसकर मारपीट व झपटमारी के मामले मे तीन आरोपितों को पुलिस ने काबू किया । आरोपितो की पहचान राजबीर, शमशेर व विरेन्द्र  निवासी अदियाना मतलोडा पानीपत के रुप मे हुई । थाना मतलोडा प्रभारी इंस्पेक्टर हरविन्द्र ने बताया कि अदियाना निवासी एक महिला ने उसके साथ हुई मारपीट व झपटमारी की वारदात बारे थाना मतलोडा मे शिकायत देकर बताया कि 16 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे वह घर पर बेटी के साथ काम कर रही थी । इसी दौरान  संतोष पत्नी शमशेर, रविंद्र पुत्र शमशेर, पिंकी पत्नी बीरेंद्र, बीरेंद्र पुत्र शमशेर, सीमा व उसका पति राजबीर निवासी अदियाना लाठी, डंडो व गंडासी लेकर घर मे घुस गये ।  सभी ने मिलकर लाठी डंडो व गंडासी से हमला कर दिया । इस दौरान आरोपितों ने उसके गले से चैन भी तोड़ ली । सभी आरोपित बाद मे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए ।  

इंस्पेक्टर हरविन्द्र सिंह ने बताया महिला की शिकायत पर उक्त नामजद आरोपितो के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट व झपटमारी करने की विभिन्न धाराओ के तहत थाना मतलोडा मे मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाते हुए पुलिस टीम ने आरोपित राजबीर पुत्र धज्जा राम , बिरेन्द्र पुत्र शमशेर व शमशेर पुत्र मसदी को दंबिश देकर रविवार को अदियाना से काबू किया । वारदात मे प्रयोग किया डंडा व एक लाठी बरामद कर गिरफ्तार दोनो आरोपितो को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया वहा से तीनो आरोपितो को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया । बाकी बचे आरोपितो को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में 2 दोस्तों ने 1 दोस्त को तीसरी मंजिल से फेंका नीचे, हुई मौत

Voice of Panipat

व्हाट्सएप को हैक कर ठगी करने वाले नाइजीरियन को किया काबू

Voice of Panipat

आंगनबाडी वर्कर ने अपनी मांगो को लेकर रात हाउसिंग बोर्ड चौंक पर किया प्रदर्शन, आज मंत्री के साथ मीटिंग करवाने का दिया आश्वासन

Voice of Panipat