22.3 C
Panipat
October 14, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeLatest NewsPanipat Crime

धारदार हथियार से चोट मारने व धमकी देने के मामले मे तीन आरोपित काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- धारदार हथियार से चोट मारने व धमकी देने के मामले मे तीन आरोपितों को पुलिस ने काबू किया । आरोपितो की पहचान सुरेन्द्र, देवेन्द्र व नरेन्द्र निवासी डुमीयाना पानीपत के रुप मे हुई । थाना मतोलडा प्रभारी इंस्पेक्टर हरविन्द्र सिंह ने बताया बलजीत निवासी मनोहरपुर जींद ने थाना मतलोडा मे शिकायत दे बताया कि वह मतलौडा एरिया में शराब के ठैको पर बतौर इंचार्ज काम करता है । वह पवन व रामजस निवासी नारा के साथ 17 अगस्त को गांव डुमयाना मे शराब ठेके पर बैठा था । इस दौरान सुरेंद्र, नरेंद्र व देवेंद्र पुत्र आजाद निवासी डुमीयाना व इनका भांजा विनय उर्फ चिन्ना अपने साथ 3/4 युवको को साथ ले लाठी डंडे व फरसों सहित ठेके पर पहुंचा और उनके उपर हमला कर दिया । नरेंद्र ने फरसे से व अन्य आरोपित ने लाठी डंडे से चोटे मारी । आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए ।

इंस्पेक्टर हरविन्द्र ने आगे जानकारी देते हुए बताया बलजीत की शिकायत पर आरोपितो के खिलाफ धारदार हथियार से चोट मारने व धमकी देने की विभिन्न धाराओ के तहत थाना मतलोडा मे मुकदमा दर्ज कर आरोपितो की धरपकड़ आरंम्भ कर दी गई थी । रविवार को पुलिस टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर दंबिश देते हुए आरोपित सुरेन्द्र, नरेन्द्र व देवेन्द्र पुत्र आजाद निवासी डुमीयाना को गाँव के अड्डे से काबू किया । 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दोस्तो में रौब दिखाने के लिए रखता था देसी पिस्तौल, अवैध देसी पिस्तौल सहित युवक काबू

Voice of Panipat

इनकम टैक्स का नया पोर्टल आज से शुरू

Voice of Panipat

PANIPAT:- शादी से वापिस लौटा परिवार, घर में घुसा तो उड़ गए होश, Click करके पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat