वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत, सीआईए टू की टीम ने सिवाह स्थित कर्मयोगी श्री कृष्ण गौशाला के दानपात्र से नगदी चोरी करने वाले तीसरे आरोपी को बीती देर साय राजीव कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान फारूख पुत्र सगीर निवासी राजीव कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद ने बताया कि उनकी टीम ने गौशाल के दानपात्र से चोरी करने वाले दो आरोपियों को गत दिनों गिरफ्तार किया था। आरोपी रईस व उस्मान निवासी राजीव कॉलोनी ने पूछताछ में अपने साथी आरोपी फारूख निवासी राजीव कॉलोनी के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी रईस के कब्जे से चोरीशुदा एक मोबाइल फोन व 4 हजार रूपए व आरोपी उस्मान के कब्जे से 2 हजार रूपए बरामद कर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी फारूख की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू की टीम ने आरोपी फारूख के संभावित ठीकानों पर दबिश देते हुए बुधवार देर साय आरोपी फारूख को राजीव कॉलोनी से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया गौशाला के दानपात्र से चोरी किये 60 हजार रूपए में से 25 हजार रूपए उसके हिस्से में आए थे। जिसमें से ज्यादातर पैसे उसने खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपी फारूख के कब्जे से बचे 4 हजार रूपए व वारदात में प्रयोग की बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में रविंद्र पुत्र जगदीश निवासी सिवाह ने शिकायत देकर बताया था की वह गांव सिवाह स्थित कर्मयोगी श्री कृष्ण गौशाला का प्रधान है। 23 मार्च की सुबह गौशाल के सचिव राजबीर पुत्र सुबेसिंह निवासी सिवाह ने उसको गौशाला में चोरी होने बारे सूचना दी। अज्ञात चोर रात के समय गौशाला से दो हुक्के, एक मोबाइल फोन व दानपात्र से करीब 65 हजार रूपए चोरी कर ले गए। रविंद्र की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT