40.4 C
Panipat
June 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

भाखड़ा जल विवाद पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भाखड़ा के पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे विवाद के मामले पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.. इस दौरान पंजाब सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया जाएगा.. जबकि केंद्र सरकार, हरियाणा और बीबीएमबी पहले ही जवाब दाखिल कर चुके हैं.. नए कोटे के तहत हरियाणा और राजस्थान को पानी छोड़ा गया है.. पंजाब को 17 हजार क्यूसेक, हरियाणा को 10300 और राजस्थान को 12400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.. वहीं, पानी बंटवारे को लेकर 31 मई को बैठक भी रखी गई है.. उधर, केंद्र सरकार ने भाखड़ा डैम की सुरक्षा को लेकर अहम फैसला लिया है.. अब वहां सीआईएसएफ की तैनाती को मंजूरी दे दी गई है… पहले भाखड़ा डैम की सुरक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस तैनात थी, जबकि नंगल डैम की सुरक्षा का जिम्मा पंजाब पुलिस को सौंपा गया था..

हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने को पंजाब व हरियाणा में माहौल तनातनी वाला बन गया था.. हरियाणा की तरफ से दबाव था कि भाखड़ा नंगल डैम की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय सुरक्षा बलों को सौंपा जाएगा। कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी सरकार से यहां पर तैनाती की मांग की थी.. वहीं, हरियाणा व बीबीएमबी ने सुरक्षा पर सवाल उठाए थे.. पहले प्लान के अनुसार भाखड़ा डैम की सुरक्षा के लिए 435 कर्मचारियों की मांग की गई थी, लेकिन अब 296 मुलाजिमों की भर्ती को मंजूरी दी गई.. केंद्र सरकार की तरफ से इस बारे में बीबीएमबी के डायरेक्टर सुरक्षा व सलाहकार को पत्र भेजा गया है..

केंद्रीय बलों का सारा खर्च बीबीएमबी द्वारा उठाया जाएगा.. साल 2025-26 का अनुमानित खर्च 8.58 करोड़ रुपए आएगा.. प्रति मुलाजिम 2.90 लाख खर्च आएगा.. केंद्रीय बलों के रहन-सहन, आवाजाही व अन्य चीजों का प्रबंध भी पंजाब द्वारा किया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने गठित की पांच सदस्यीय कमेटी, जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में होगी जांच

Voice of Panipat

इस जिले के 10 सरकारी सेकेंडरी स्कूलों को किया अपग्रेड, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

साइक्लोथॉन रैली में HARYANA बनाएगा विश्व रिकॉर्ड

Voice of Panipat