37 C
Panipat
April 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusiness

LPG Cylinder की कीमतों मे फिर आया उछाल, इतने में मिलेगा अब सिलेंडर.

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- LPG के दामों में फिर से आई बढोतरी। तेल कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। गनिमत है कि घरेलू non-subsidized Cylinder की कीमत 884.50 रुपए पर स्थिर है। इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। नई कीमतें 1 अक्‍टूबर से प्रभावी हैं। इससे पहले तेल कंपनियों ने 17 अगस्‍त 2021 को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

दिल्‍ली में अब 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1736.50 रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1693 रुपए थी। इसके दाम में भी सितंबर में बढ़ोतरी हुई थी। बता दें कि Non Subsidy LPG Cylinder की कीमत में बीते 1 साल में कई बार बढ़ोतरी हुई है। वहीं बीते 7 साल में इसकी कीमत दोगुनी से ज्‍यादा हो गई है। 1 मार्च 2014 को घरेलू गैस का खुदरा बिक्री मूल्य 410.5 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) में मिलता था। 1 अगस्‍त 2020 को इसका रेट 619 रुपए था। दिसंबर 2020 में इसके दाम 100 रुपए तक बढ़ गए।

जून में तेल कंपनी ने कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 122 रुपए की कटौती की थी। इससे 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर घटकर 1473.50 रुपए में आ गया था। दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को रसोई गैस के दाम 794 रुपये हो गए। मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया।

उधर, तेल कंपनियों ने शुक्रवार को डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है जबकि पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इससे अब दिल्‍ली में पेट्रोल 101.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल भी 30 पैसे बढ़कर 90.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। पेट्रोल की कीमतों में 5 सितंबर से स्थिरता बनी हुई थी, लेकिन तेल कंपनियों ने इस सप्ताह अपने पंप की कीमतों में बढ़ोतरी की। डीजल की कीमतों में बीते शुक्रवार को 20 पैसे प्रति लीटर और रविवार, सोमवार और मंगलवार को फिर से 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में टीचरों को मिलेगी डिजिटल ट्रेनिंग, 2 बैच की लिस्ट तैयार

Voice of Panipat

15 अगस्त को जेल से बाहर आएगे 43 कैदी, किया जाएगा जेल से रिहा

Voice of Panipat

बदमाशों का आतंक जारी- घर के बाहर टहल रही महिला से लूटी चेन, केस दर्ज

Voice of Panipat