27.4 C
Panipat
September 22, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat Crime

Punjab National Bank के क्लर्क की हालत नाजुक, देखिए पूरा मामला..

वॉयस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- Punjab National Bank के क्लर्क 52 वर्षीय नरेंद्र वधवा की हालत नाजुक बनी हुई है। सोमवार शाम को बदमाश ने लिफ्ट के बहाने पर्स छीनने की कोशिश की थी। विरोध करने पर धारदार हथियार से गला रेत दिया था। वह खुद ही एक किमी बाइक चलाकर अस्पताल में पहुंचे थे। अभी क्लर्क की हालत नाजुक बनी हुई है। 10 टांके आए हैं। डॉक्टर ने बात करने से मना कर दिया है। वहीं, थाना शहर पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी हुई है। ताकि आरोपी को सुराग मिल सके।

तहसील कैंप स्थित रामनगर निवासी 52 वर्षीय नरेंद्र वधवा पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क हैं। वह सोमवार शाम को फतेहपुरी चौक पर दोस्तो के पास आए थे। वहां से निकलने के बाद उन्होने स्काईलार्क स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया। वह जैसे ही वहां से चले तभी एक युवक ने लिफ्ट मांगी। रास्ते में वह जेब से पर्स निकालने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने धारदार हथियार से उनकी गर्दन पर वार कर दिया था। एसआई राजबीर ने बताया कि केस दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Google ने बैन की ये 7 खतरनाक Apps, तुरंत करे फोन से Delete

Voice of Panipat

दिल्ली व रोहतक के बीच दौड़ेगी रैपिड ट्रांसिट ट्रेन, अब सफर होगा आसान

Voice of Panipat

हरियाणा रोडवेज की बसों में जल्‍द शुरू होगी ई-टिकटिंग की सुविधा, होगा ये फायदा

Voice of Panipat