32.6 C
Panipat
July 12, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 UpdatedHaryanaHaryana NewsPanipatPanipat COVID-19

Covid-19 जिले में मंगलवार को कोई नया केस नहीं, एक्टिव बचे इतने केस..

वॉयस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- बता दें कि जिले में मंगलवार को कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। कोरोना के अब भी 3 सक्रिय मरीज हैं, इनमें से 2 मरीज होम आइसोलेट है और एक मरीज दूसरे जिले के अस्पताल में भर्ती है। अगस्त में बीते 10 दिनो में से 8 दिन कोई केस नहीं मिला हैं, तो वहीं दो दिन में 3 केस मिले हैं। इन 10 दिनो में 5 केसो की रिकवरी भी हुई है।

जिले में अब तक कोरोना के 31,095 केस मिल चुके हैं, इसमें से 30,451 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना से 641 लोगो की मोत हो चुकी हैं। मंगलवार को जिले में 989 लोगो के सैंपल लिए गए हैं। जिले में अब तक 3 लाख 63 हजार 518 लोगो के सैंपल हो चुके हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कांवड यात्रा के चलते रुट डायवर्ट, पानीपत में UP बार्डर पर लगी भारी वाहनों की कतार

Voice of Panipat

एक-दो दिन में फिर बिगड़ने वाला है मौसम, दिल्ली समेत कई राज्यों में होगी बारिश

Voice of Panipat

PANIPAT में स्कूल जा रहे बच्चों को कार ने कुचला, एक बच्ची कि मौत

Voice of Panipat