वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा के अध्यापक अब जेलों में भी अस्थाई तौर पर ड्यूटी देंगे। इसके लिए मौलिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला से निदेशक की तरफ से सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। जिसके तहत हरियाणा के सभी जिलों की कारावासों में अध्यापकों की अस्थाई तौर पर ड्यूटी लगाई जाएगी। इसमें केंद्रीय कारागार हिसार-1, जिला कारागार पलवल व रेवाड़ी शामिल नहीं हैं।
जारी आदेश में महानिदेशक, कारागार हरियाणा द्वारा सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को हरियाणा राज्य की जेलों में अपने जिलों से संबंधित जेबीटी अध्यापकों का प्रस्ताव भेजे जाने के बारे में कहा गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी सरकार द्वारा अध्यापकों की अलग-अलग मोर्चों पर ड्यूटी लगाई गई है। जिसे लेकर अध्यापक वर्ग में पहले से ही रोष व्याप्त है।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य सचिव धर्मपाल शर्मा ने सरकार को बताया था कि सरकार द्वारा अध्यापकों की जो अलग-अलग कामों में ड्यूटी लगा रखी है, उन जिम्मेदारियों को सभी अध्यापक अपनी जान जोखिम में डालकर निभा रहे हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT