वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस ने साई कॉलोनी सौंधापुर में घर के बाहर गली में खड़ी कार में आग लगाने वाले एक आरोपी को शिकायत मिलने के 12 घंटे के दौरान ही देर शाम पुराना औद्योगिक क्षेत्र से काबू किया। आरोपी की पहचान रिंकू निवासी सौंधापुर के रूप में हुई। थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में जाटल रोड निवासी अपने साथी आरोपी हिमांशु के साथ मिलकर कार जलाने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया हिमांशु की सौंधापुर निवासी आयान के साथ किसी बात को लेकर कुछ दिन से रंजिश चल रही है। रंजिश के चलते उसने व हिमांशु ने मिलकर आयान के भाई की गाड़ी आग के हवाले करने की साजिश रची। दोनों आरोपी 11 जनवरी की देर रात बाइक से बोतल में पेट्रोल निकालकर साई कालोनी सौंधापुर में आयान के भाई के घर के बाहर गए। दोनों आरोपियों ने वहा घर के बाहर गली में खड़ी गुलफाम की कार का शीशा तोड़कर तेल छिड़क कार में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए थे।प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि शुक्रवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी रिंकू को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

थाना पुराना औद्योगिक में गुलफाम पुत्र इरफान निवासी साई कॉलोनी सौंधापुर ने 16 जनवरी को पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि 11 जनवरी की रात करीब 9 बजे उसने घर के बाहर गली में अपनी बेलेनो कार खड़ी की थी। रात करीब 11:55 बजै कार का शीशा टूटने की आवाज आई तो उसने खिड़की से बाहर की तरफ देखा उसकी कार में आग लगी थी और दो युवक वहा से भाग रहे थे। उस समय उसने किसी पर शक नही किया। 16 जनवरी को उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किये तो रिंकू व हिमांशु निवासी सौंधापुर पेट्रोल की बोतल लिए दिखाई दे रहे है। दोनों युवकों ने उसकी गाड़ी में आग लगाई है। थाना पुराना औद्योगिक में गुलफाम की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT