वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- मीडिया के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार संजय द्विवेदी इस दुनिया को अलविदा कह गए। हर खबर पर पैनी नजर रखने वाले संजय द्विवेदी आज खबरों का हिस्सा बन गए…संजय द्विवेदी को कैंसर था, इसका पता दस दिन पहले ही चला…. कैंसर का ट्रीटमेंट शुरू हुआ लेकिन अचानक वे इस दुनिया को छोड़कर चले गए…

संजय द्विवेदी का अंतिम संस्कार कल शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान गृह में किया गया…ज्ञात हो कि संजय द्विवेदी के पिता शरद द्विवेदी भी वरिष्ठ पत्रकार हैं. उनकी पहचान हिंदी समाचार एजेंसियों के श्रेष्ठ पत्रकार के रूप में रही है. उन्होंने हिंदी की चारों प्रमुख समाचार एजेंसियों-हिंदुस्तान समाचार, समाचार भारती, यूनीवार्ता और भाषा में काम किया था…संजय द्विवेदी अपने पीछे एक पुत्र को छोड़ गए है…संजय की बहन दिव्या ने फेसबुक पर इस दुखद घटनाक्रम के बारे में एक पोस्ट डालकर सबको सूचित किया था..
TEAM VOICE OF PANIPAT