33.6 C
Panipat
July 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana PoliticsLatest NewsPolitics

हरियाणा में निकाय चुनाव की तैयारियां शुरु, भाजपा ने की ये अहम नियुक्तियां

वायस ऑफ पानीपत :-  भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर तेजी दिखाते हुए पालिकाओं और परिषदों में चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से प्रभारी नियुक्त कर दिए है l

वीरवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पार्टी के प्रमुख नेता, पदाधिकारियों और विधायकों को जिम्मेदारी देते हुए निकाय चुनावों का प्रभारी नियुक्त किया l  संगठन के नाते चुनाव से पहले तैयारियों और चुनाव होने तक के सभी कामों में ये प्रभारी अहम भूमिका में रहेंगे l

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बताते हुए कहा कि भाजपा इन चुनावों में सभी पालिकाओं और परिषदों में जीत दर्ज करेगी l हमने प्रदेश की सभी पालिकाओं और परिषदों में अपने नेताओं के प्रवास तय किए है, पार्टी के पदाधिकारी, मंत्रीगण और नेता अलग अलग स्थानों पर जाकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और स्थानीय स्तर पर चुनाव की बारीकियों पर चर्चा करेंगे l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने इन चुनावों के मद्देनजर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा को नगर पालिका नारायणगढ, विधायक असीम गोयल को कैथल शहर नगर परिषद्, विधायक महिपाल ढाँडा को नगर पालिका घरौंडा, विधायक सीमा त्रिखा को पलवल नगर परिषद, सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के चेयरमैन धुमनसिंह किरमिच को अम्बाला कैंट नगर परिषद्,चैयरमैन भारत भूषण भारती को लाडवा नगर पालिका, प्रदेश उपाध्यक्ष जी एल शर्मा को झज्जर नगर परिषद, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग को नरवाना नगर पालिका, प्रदेश मंत्री सुरेन्द्र आर्य को रतिया शहरी नगर पालिका, कालका नगर परिषद् में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा को,निसिंग नगर पालिका में चुनाव प्रभारी के लिए भाजपा के ओबीसी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव कम्बोज को जिम्मेदारी मिली है, भाजपा एस सी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णलाल पंवार सफीदों नगर पालिका, किसान मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष सुखविन्द्र मांडी जींद शहरी नगर पालिका और महम नगर पालिका में मीडिया सम्पर्क प्रमुख राजीव जैन को प्रभारी नियुक्त किया है l

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में फैमिली आईडी को लेकर सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, अब ऐसे कम करवा सकेंगे इनकम

Voice of Panipat

HARYANA पुलिस की कस्टडी में Elvish yadav, Court में गले मिलने के दौरान पिता ने कान में फुसफुसाया

Voice of Panipat

HARYANA विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Voice of Panipat