16.4 C
Panipat
March 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

जल्द जारी होगा PMT एग्जाम का शेड्यूल, हरियाणा में CET डाटा वेरिफिकेशन का काम पूरा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने CET डाटा वेरिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है…अब आयोग जल्द ही PMT एग्जाम का शेड्यूल जारी करेगा… डाटा वेरिफिकेशन में सबसे ज्यादा करेक्शन एक्स सर्विसमैन कैटेगरी में मिला है… इससे पहले आयोग ने CET से सम्बंधित रिजल्ट जारी किए जाने के बाद अभ्यर्थियों को रिजल्ट में करेक्शन का टाइम दिया गया था… इसके बाद आयोग ने सभी शिकायतों और सुझावों के आधार पर डाटा को ठीक व दुरुस्त किया गया है…
आयोग ने डाटा अपडेट के दौरान पाया है कि ज्यादातर गलतियों के लिए उम्मीदवार ही जिम्मेदार हैं… आवेदन पत्र भरते समय सावधानी न बरतने के कारण ऐसा हुआ है… आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि सैकड़ों उम्मीदवारों ने तो अपना जेंडर ही गलत भरा है…

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि उनके पास एक महिला उम्मीदवार आयी और उन्होंने शिकायत कि मेरा CET स्कोर अधिक होने के बावजूद PMT के लिए शॉर्ट-लिस्ट नहीं की गई। आयोग की जांच में पाया गया कि उम्मीदवार ने महिला वार्डर की जगह फार्म में पुरूष वार्डर दर्शाया गया था तो शॉर्ट-लिस्ट कैसे हो सकती थी…
अधिकतर खामियां एक्स सर्विस मैन को लेकर थी। उनको उनकी पैरेंटल श्रेणी के साथ-साथ एक्स सर्विस मैन की श्रेणी में भी रखा गया है। इसी प्रकार डीईएसएम, डीएफएफ, पीडब्ल्यूडी आदि श्रेणियों को भी ठीक कर लिया गया है। उन सब उम्मीदवारों का डाटा ठीक किया गया है, जिन्होंने अपने सामाजिक आर्थिक मापदंड के अंक समय रहते वापस ले लिए थे, जब क्लेम वापस लेने का मौका दिया गया था। अब किए गए किसी भी क्लेम को आयोग ने स्वीकार नहीं किया…इसी प्रकार परिवार पहचान पत्र से चेकिंग के उपरांत डाटा ठीक किया गया है। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि PMT एवं कुछ श्रेणियों के लिए जारी की गई शॉर्ट-लिस्ट सूचि अब परिवर्तित होकर आएगी… परिवर्तित हुए डाटा के अनुसार उम्मीदवार के CET स्कोर वर्तमान स्थिति से अवगत कराया जाएगा… ऐसे किसी भी उम्मीदवार का दावा स्वीकार नहीं किया गया, जिन्होंने आवेदन करते समय अपनी आवश्यक योग्यताओं के प्रमाण पत्र अपलोड नहीं किए थे…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

13 जनवरी से 50% शिक्षक आएंगे स्कूल, परिस्थितियां सामान्य होंगी, तभी परीक्षाएं ली जाएंगी-कंवर पाल गुर्जर

Voice of Panipat

हरियाणा के साथ-साथ इन राज्य में होंगे चुनाव, अभी जानिए

Voice of Panipat

हरियाणा-पंजाब को आज मिली 2 वंदे भारत ट्रेन

Voice of Panipat