वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत BJP जिलाध्यक्ष पद के नाम की आज घोषणा हो गई है.. आलाकमान ने फिर दुष्यंत भट्ट पर विश्वास जताते हुए उन्हें जिला BJP की कमान सौंपी है.. रविवार को हुए नामांकन में 28 आवेदन हुए। हालांकि जांच के बाद पैनल में 4 नाम ही रखे हैं.. जिनमें मौजूदा अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट के अलावा जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर, जिला सचिव रहे रविंद्र भाटिया और महिला मोर्चा से जुड़ीं सुनीता गोयल का नाम शामिल किए गए थे.. हालांकि इनमें मौजूदा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही थी.. करीब एक साल पहले ही दुष्यंत भट्ट को पहली बार जिलाध्यक्ष बनाया गया था..

TEAM VOICE OF PANIPAT