April 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA:- 10वीं और 12वीं छात्रों को झटका, इस तारीख तक जमा कराने होगे टैबलेट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए है.. कि परीक्षाएं समाप्त होने से पहले विद्यार्थियों को दिए गए टैबलेट वापस लिए जाएं.. हरियाणा में 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं समापन के नजदीक पहुंच गई हैं.. शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिन विद्यार्थियों को टैबलेट दिए गए थे, परीक्षा समाप्ति के 5 दिन पहले उन्हें वापस ले लिए जाए.. साथ ही शिक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया है कि जो विद्यार्थी टैबलेट वापस नहीं करें उनका वार्षिक परीक्षा परिणाम रोक लिया जाएगा…

स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा के अंतिम 5 दिनों के भीतर स्कूल में टैबलेट, चार्जर, सिम और टैबलेट के साथ मिला अन्य सामान जमा करवाना होगा.. 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 4 अप्रैल तक टैबलेट जमा करवाने का समय दिया गया है.. निर्धारित समयावधि के भीतर टैबलेट वापस जमा नहीं कराने वाले विद्यार्थियों की स्कूलों द्वारा सूची तैयार की जाएगी, उस सूची को शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और सी. बी.एस.ई. बोर्ड को भेजा जाएगा, ताकि ऐसे विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका जा सके.. यदि कोई विद्यार्थी टैबलेट गुम होने का तर्क देता है तो विद्यार्थी के माता-पिता द्वारा नजदीक के पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज करवाने के बाद स्कूल मुखिया को अंडरटेकिंग और एफ.आई.आर. की कॉपी देनी होगी…

राजकीय उच्च विद्यालयों में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा समाप्त होने के 5 दिन पहले  टैबलेट वापस करने होंगे.. यदि कोई विद्यार्थी 11 वीं कक्षा में उसी स्कूल में दाखिला लेगा तो उससे टैबलेट वापस नहीं लिया जाएगा.. 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल मुखिया और संबंधित कक्षा प्रभारी टैलीफोन के माध्यम से टैबलेट वापस करने के लिए सूचित करेंगे.. साथ ही स्कूल प्रबंधन कमेटी भी सभी विद्यार्थियों को विद्यालय में टैबलेट वापस करवाने के लिए संपर्क करेगी.. कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के टैबलेट वापस लेने के उपरांत स्टाक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

घर के बाहर खेल रहा था बच्चा, तभी आ गई तेज रफ्तार कार…

Voice of Panipat

अनिल विज का बड़ा एक्शन, 372 आईओ को सस्पेंड करने का आदेश, जानिए पूरा मामला

Voice of Panipat

सैनिटाइजर की बोतल भरते समय डॉक्टर पी रहा था सिगरेट, झुलसने से हुई मौत

Voice of Panipat