27.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

कोरोना का पंजाब एवं हरियाणा में ट्रेनों पर असर, शताब्दी समेत 18 ट्रेनों का संचालन 9 मई से बंद

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- कोरोना वायरस के संक्रमण से कारण पैदा हालत का असर अब रेल सेवाओं पर भी पड़ने लगा है। रेलवे ने पंजाब एवं हरियाणा से चलने वाली शताब्दी व जनशताब्दी एक्‍सप्रेस समेत 18 ट्रेनों को अगले आदेश तक रद कर दिया है। यह ट्रेनें वाया अंबाला विभिन्न राज्यों को जाती हैं। 9 मई से इन ट्रेनों को रद किया गया है। ट्रेनों में यात्री कम होने कारण यह फैसला किया गया है।

ट्रेन नंबर 2005 नई दिल्ली-कालका डेली स्‍पेशल – 9 मई, 02006 कालका-नई दिल्ली शताब्दी- 10 मई, 02011 नई दिल्ली-कालका स्पेशल- 9 मई, 02012 शताब्दी कालका-नई दिल्ली स्पेशल – 9 मई, 02013 शताब्दी नई-दिल्ली अमृतसर – 9 मई, 02014 शताब्दी अमृतसर नई दिल्ली -10 मई से बंद रहेंगी।

इसके साथ ही 02029 शताब्दी स्पेशल नई दिल्ली-अमृतसर- 9 मई, 02030 शताब्दी स्पेशल अमृतसर नई दिल्ली – 9 मई, 02045 शताब्दी नई दिल्ली-चंडीगढ़- 9 मई, 02046 शताब्दी चंडीगढ़-नई दिल्ली- 9 मई, 02057 जनशताब्दी नई दिल्ली-ऊना हिमाचल 9 मई, 02058 जनशताब्दी ऊना-हिमाचल-नई दिल्ली- 10 मई, 02265 दुरंतो स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी 9 मई से नहीं चलेंगी।

इसके अलावा 02266 दुरंतो स्पेशल जम्मू तवी- दिल्ली सराय- 9 मई, 02445 नई दिल्ली-कटरा स्पेशल 9 मई, 02446 कटरा-नई दिल्ली 02455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल- 9 मई, 02456 बीकानेर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन- 10 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेंगी।

पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को दिखानी हो कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

अब पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को पहले आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यह रिपोर्ट गंतव्य स्थान से 72 घंटे पहुंचने से पहले की होनी जरूरी है। यात्रा के दौरान व स्टेशन पर निर्धारित तरीके से मास्क पहने रहना अनिवार्य है। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा।

इसके अलावा अगर संदिग्ध यात्री मिलता है तो उसकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी। अंबाला मंडल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए ताकि यात्रियों को इसकी जानकारी लग सकें। स्टेशन पर यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है। इसके अलावा यात्रियों को निर्धारित समय पर ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश मिलेगा। भारतीय रेल द्वारा तय स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के अनुसार सभी यात्रियों को स्टेशनों पर मास्क और फेस कवर पहनना जरूरी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में पुलिस की डायल 112 चोरी कर ले गया चोर

Voice of Panipat

खाना खाने के बाद करें ये काम, बल्ड शुगर भी रहेगा कंट्रोल.

Voice of Panipat

हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में फैला कोरोना, सीएम ने दिये ये निर्देश

Voice of Panipat