18.1 C
Panipat
December 9, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

क्लकों की हड़ताल से सरकार भड़की, सभी DC से रिपोर्य तलब, लिया जा सकता है आज बड़ा फैसला

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल को लेकर सरकार सख्त हो गई है…देर रात सरकार ने सभी जिलों के DC को लेटर जारी करके हड़ताल पर बैठे क्लर्कों की डिटेल तलब कर ली है… इसके लिए एक 5 कॉलम प्रोफार्मा भी जारी किया है, जिसे 3 घंटे के अंदर भरकर भेजना है… बताया जा रहा है कि सूबे में करीब 15 हजार क्लर्क हड़ताल पर हैं… सरकार रिपोर्ट मिलने के बाद हड़ताली कर्मचारियों को लेकर आज कोई बड़ा फैसला ले सकती है…

वहीं कल भी सुबह से शाम तक मीटिंग का दौर चला, लेकिन 35,400 ग्रेड पे किए जाने से सरकार ने साफ इनकार कर दिया है… यह भी स्पष्ट किया कि पे स्केल सरकार बढ़ाएगी…लेकिन इतना नहीं जितना वह मांग रहे हैं। मीटिंग में शामिल क्लर्क एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार ने उन्हें कोई ऑफर नहीं दिया… मांगों को लेकर कोई सकारात्मक बात नहीं होने के कारण क्लर्क एसोसिएशन अपनी हड़ताल जारी रखेगा…

हरियाणा में 5 जुलाई से चल रही क्लर्क एसोसिएशन की हड़ताल को आज पूरे 23 दिन हो गए हैं… हड़ताल के कारण 105 तहसीलों और सब तहसीलों में रजिस्ट्रियों का काम बंद पड़ा है… इससे सूबे को 250 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है…हर साल राज्य में करीब 8 लाख रजिस्ट्रियां होता हैं। जिससे सरकार को करीब 11 हजार करोड़ की आय होती है। clerk association की हड़ताल के कारण सूबे के विभिन्न जिलों में लगभग 55 हजार रजिस्ट्रियों का काम रूका हुआ है… इससे लगभग 4500 करोड़ रुपए का लेन-देन प्रभावित होने का अनुमान है…

clerk association की सरकार के साथ पहले भी 2 बैठकें हो चुकी हैं... 13 जुलाई को पहली बैठक मुख्यमंत्री के OSD जवाहर यादव के आवास पर व पिछली बैठक 21 जुलाई को हुई थी... लघु सचिवालय में लंबी चर्चा हुई थी, लेकिन इन दोनों बैठकों में कोई समाधान नहीं निकल पाया...

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, लंबे समय के बाद इन रूटों पर चलेंगी बसें

Voice of Panipat

43 हजार की सैलरी के बदले कंपनी ने भेज दिए 1.4 करोड़ रुपए, इस्तीफा देकर व्यक्ति हुआ गायब

Voice of Panipat

PANIPAT में डेंगू बुखार के चलते एक नवविवाहिता व युवक की हुई मौत, एंबुलेंस में तोड़ा दम

Voice of Panipat