18.1 C
Panipat
December 9, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

PANIPAT:- अवैध देसी पिस्टल सहित आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए-2 इंचार्ज इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 07-07-2023 को पुलिस की टीम गस्त व चैकिंग के दौरान बवाल नाका पानीपत पर मौजूद थी कि गांव सनौली की तरफ से एक नौजवान लड़का पैदल-2 आता दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर तेज 2 कदमों से जाने लगा जिसको पुलिस की टीम ने शक की बिनाह पर काबू करके नाम पता पूछा तो शक्स ने अपना नाम शक्ति पुत्र जोगिंद्र वासी गांव किठाना जिला कैथल बताया जिसकी शक की बिनाह पर तलाशी ली तो नौजवान लड़के की पहली हुई काले रंग की लोयर की जेब से एक पिस्टल देशी बरामद हुआ। जो बरामदा देशी पिस्टल 315 बोर को खोल कर चेक किया तो पिस्टल देशी 315 बोर अनलोड मिला। जो शक्स मजकूर से पिस्तौल देशी 315 बोर बारे लाइसेन्स व परमिट मांगा तो नौजवान लड़का बरामद पिस्टल देशी 315 बोर का कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका ।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपी से पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि वह कंपनी मे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और उसे असला रखने का शौक है शौक की पूर्ति व दोस्तो मे रौब जमाने के लिए एक देशी पिस्तौल सद्दाम वासी मेरठ से 8 हजार रुपए मे खरीद कर लाया था जिसका नाम व पता नही जानता आज मै अपने दोस्तो से मिलने के लिए पानीपत आया हुआ था । आरोपी शक्ति द्वारा कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं करने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नम्बर 462 दिनांक 07.07.2023 धारा 25(1B)A-54-59 A.ACT थाना चांदनी बाग जिला पानीपत दर्ज रजि0 करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी को कोर्ट मे पेश किया गया जो अदालत के आदेशानुसार आरोपी को जेल मे भेजा गया ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के दो IPS होंगे प्रमोट, CM ने दी हरी झंडी

Voice of Panipat

सरपंच मर्डर केस में गैंगस्टर ताई गिरफ्तार, बेटे की मौत का बदला लेने के लिए करवाई थी हत्या

Voice of Panipat

केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को सख्त चेतावनी-अगर वैक्सीन की बर्बादी हुई तो सप्लाई पर पड़ेगा असर

Voice of Panipat