16 C
Panipat
December 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest News

PANIPAT:- BIKE चोरी करने वाले आरोपी को पानीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को किया काबू व बरामद की चोरीशुदा मोटरसाइकिल आरोपी की पहचान राहुल कुमार पुत्र रुपनारायण साह निवासी जिहुली थाना पताही जिला मोतिहारी बिहार के रूप मे हुई  थाना प्रभारी सदर सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04.07.2023 को शिकायतकर्ता अशोक कुमार S/O लालचंद R/O गांव महमूदपुर जिला पानीपत ने थाना मे आकर सूचना दी की दिनांक 2-7-23 को मै अपनी मोटरसाइकिल न0 HR06-BB-4842 स्प्लेंडर प्लस को अपने घर के बाहर खडी करके अन्दर चला गया था । जब में करीब 3 PM पर बाहर आया तो मेरी मोटरसाइकिल नहीं मिली । जिसे मैंने काफी तलाश किया पर नहीं मिली । जिसे कोई नामपता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया है । मेरी  मोटरसाइकिल    का रंग नीला व काला, मॉडल 2022 Ch. No MBLHAW-117NHF83088, Eng. No.-HA11EVNHF42186 है जिसे मैं अब तक अपने तौर पर तलाश करता रहा । अतः आपसे प्रार्थना है कि मेरी मोटर साइकिल की तलाश करवाई जाये । जिस शिकायत पर मुकदमा नम्बर 171 दिनांक 04.07.2023 धारा 379 भा. दं. सं. थाना सदर पानीपत दर्ज रजि. किया गया था 

सब इन्सपैक्टर रामनिवास ने बताया कि माननीय पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के दिशा निर्देश एव मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए दिनांक 07-07-2023 की शाम को पुलिस की टीम गस्त व चैकिग के दौरान थाना के एरिया मे थी गुप्त सुचना मिली कि दिनांक 2-7-2023 को जो मोटरसाइकिल नम्बर  HR06-BB-4842 स्पैलण्डर प्लस गाँव महमदपुर से चोरी हुई थी उस मोटरसाइकिल को चोरी करने वाला व्यक्ति करनाल की तरफ से जीटी रोड के रास्ते रिफाईनरी की तरफ आएगा अगर तुरन्त पैप्सी पुल के पास नाकाबन्दी की जाए तो काबु आ सकता है जो पुलिस की टीम ने सुचना पर यकीन करते हुए तुरन्त पैप्सी पुल के पास जाकर नाकाबन्दी करके चैकिग कर रही थी तो 15-20 मिनट बाद जीटी रोड की तरफ से पुल पार करके एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था जो सुचना के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की तो व्यक्ति ने मोटरसाइकिल भगाने की कोशिश की जो पुलिस की टीम ने तुरन्त काबु करके पुछताछ की तो व्यक्ति ने अपना नाम राहुल कुमार पुत्र रुपनारायण साह निवासी जिहुली थाना पताही जिला मोतिहारी बिहार बताया आरोपी से मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो व्यक्ति कोई कागजात पेश नही कर सका जो मोटरसाइकिल का ईजन नम्बर व चैसिज नम्बर आँनलाईन चैक किया तो मोटरसाइकिल मुकदमा नम्बर 171 दिनांक 04.07.2023 धारा 379 भा. दं. सं. थाना सदर पानीपत मे चोरीशुदा पाई गई आरोपी राहुल ने बताया कि वह गाँव महमदपुर मे सरदार कश्मीर सिंह के पास नौकरी करता है और गाय भैंस के लिए खेत से चारा लाकर भैसो को डालता था दिनांक 2-7-2023 को उसने गाँव महमदपुर मे एक मकान के सामने खडी इस मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया था  आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट पेश किया गया अदालत के आदेशानुसार आरोपी को जेल मे भेजा गया ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मनोहर लाल का हुआ बड़ा विरोध, किसानों ने रास्ता रोक दिखाएं काले झड़ें

Voice of Panipat

पानीपत का मामला, किशोरी को बहाने से कमरे मे ले गया पड़ोसी युवक, उसके बाद—-II आरोपी युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को देनी होगी आनॅलाइन परीक्षा, विश्वविद्यालय ने जारी किए दिशा निर्देश

Voice of Panipat