17.4 C
Panipat
March 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

कावड़ यात्रा को देखते हुए HARYANA रोडवेज बसों का हुआ रूट डायवर्ट, पढ़िए नए रुटो के बारे में

वायस ऑफ पानीपत (शालू):- शिवभक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यूपी में हरियाणा की रोडवेज बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। पहले बसें शामली से सीधे मुज्जफरनगर, रुड़की होते हुए हरिद्वार तक जाती थीं। इस रूट की दूरी करीब 178 किलोमीटर है, जिसका किराया 280 रुपये लगता था, लेकिन अब हरियाणा रोडवेज की बसों को यूपी के कैराना से डायवर्ट किया गया है। अब बसें कैराना से झिंझाना, फिर ऊना, यहां से थानाभवन, इकबालपुर से होते हुए भगवानपुर, रुड़की जाएंगी। यहां से स्टेट हाई-वे से होती हुई हरिद्वार की ओर जाएंगी। इस रूट पर बसों का सफर करीब 35 किलोमीटर लंबा हो जाएगा।

शिवरात्रि पर कांवड़ लाने के लिए हरियाणा से शिवभक्तों की भीड़ दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। प्रदेश भर से शिवभक्त पानीपत होते हुए यूपी में जा रहे हैं। इसे देखते हुए यूपी प्रशासन ने सीमा में घुसते ही हरियाणा रोडवेज की बसों के रूट डायवर्ट किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अगर भीड़ और ज्यादा बढ़ती है तो फिर से एक नया रूट बनाना पड़ेगा, जो करनाल से यमुनानगर के रास्ते हरिद्वार तक जाएगा। नए रूट के इस खर्च को देख रोडवेज प्रबंधन शुक्रवार से बसों का किराया भी बढ़ा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शुक्रवार से हरिद्वार की ओर जाने वाली बसों का किराया 30 से 40 रुपये तक बढ़ सकता है। पूरा दिन रोडवेज अधिकारियों की इस विषय पर चर्चा होती रही, लेकिन शाम तक किराया बढ़ाने पर फैसला नहीं हो सका।

अकेले पानीपत से प्रतिदिन करीब 40 रोडवेज बसें भेजी जा रहीं हरिद्वार रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि फिलहाल पानीपत डिपो से करीब 40 बसें रोजाना हरिद्वार की ओर भेजी जाती हैं। शिवभक्तों के लिए सुबह पांच बजे से लेकर रात साढ़े 11 बजे तक बसें हैं। इनमें पानीपत डिपो की करीब 30 बसें हैं। बाकी अन्य दस बसें उत्तराखंड, यूपी और अन्य राज्यों की हैं, जो पानीपत डिपो से होकर जाती हैं। अगर शिवभक्तों की संख्या बढ़ती है तो अन्य बसों को तुंरत प्रभाव से भेजा जाएगा। हर 15 से 20 मिनट में बस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है।

VOICE OF PANIPAT

Related posts

सहारा में अब तक इतने लोगों को मिला फंसा पैसा

Voice of Panipat

Haryana:- नए CM का शपथ ग्रहण समारोह, ट्रैफिक रूट को किया गया डायवर्ट

Voice of Panipat

कार से बैटरी चोरी करने वाला आरोपित युवक काबू, चोरी किया हुई बैटरी बरामद

Voice of Panipat