29.4 C
Panipat
September 26, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationHaryanaHaryana NewsPanipat

अब हरियाणा में खुलेंगे पहली से तीसरी कक्षा के स्कूल, पढिए पूरी जानकारी

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा में पिछले लंबे समय से बंद पड़े प्राइमरी स्कूलों को खोलने की तैयारी कर दी है। अब 20 सितंबर से पहली, दूसरी और तीसरी कक्षाओं के भी स्कूल खुलेंगे। इसकी जानकारी शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी है। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी महाविद्यालयों के प्राचार्यों, विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों,एनसीसी यूनिट्स के कमांडिंग ऑफिसरों तथा जिला/उपमंडल पुस्तकालयों के पुस्तकालय-अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की जांच के दौरान ब्यूरो द्वारा मांगे जाने वाले रिकार्ड को देने में सहयोग करें ताकि जांच का कार्य निर्धारित अवधि में पूरा किया जा सके।

विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव की ओर से कुछ आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिनमें कहा गया है कि कई बार विजिलेंस जांच के संबंध में जांच अधिकारियों को रिकार्ड समय पर उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है जिस कारण जांच को समय पर पूर्ण करने में काफी देरी होती है। राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जांच से संबंधित रिकार्ड या सूचना तुरंत उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने बताया कि उक्त हिदायतों की दृढ़ता से पालना करने बारे निर्देश दिए गए हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

5 हजार के इनामी आरोपित को CIA-3 ने किया काबू, इस मामले मे चल रहा था फरार

Voice of Panipat

Panipat के SP ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियो को किया सम्मानित

Voice of Panipat

रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते पकड़े गये तो जाना होगा जेल, जानिए क्या कहता है नियम

Voice of Panipat