39.1 C
Panipat
March 28, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPANIPAT NEWS

ट्रैफिक नियमों का ना करें उल्ंघन, अब CCTV द्वारा काटेगा चालान, पढिए पूरी जानकारी

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- ROHTAK जिला पुलिस द्वारा CCTV कैमरों द्वारा यातायात व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। इस दौरान नियमों की उल्लंघना करने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं। चालान को लोगों के घरों के पते पर भेजा जाता है। ये प्रशासन के आनलाइन डाटाबेस में चालान का रिकार्ड भुगतान नहीं होने तक रहता है। वाहन चालक ई चालान साइट पर जाकर अपने वाहन के इंजन के नम्बर या डीएल नम्बर से चालान की जानकारी ले सकते हैं।

SP उदय सिंह मीना ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि सभी नियमों का पालन कर वाहन चलाएं। नियम तोड़ने से न केवल शहर में जाम जैसी समस्या बनती है बल्कि वाहन चालक के साथ हादसा भी हो सकता है। उन्होंने बताया इसीलिए कैमरों से यातायात नियम तोड़ने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है। जिनके चालान कर घर भेजे जा रहे हैं। जब तक वाहन चालक चालान नहीं भरेंगे वह वाहन से सम्बंधित ऑनलाइन काम नहीं करवा पाएंगे। एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि यातायात नियमों की पालना करते हुए ही अपने वाहन चलाएं। वहीं अगर आपने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं किया है और आपको गलत ई-चालान मिले तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

वाहन को नवीनीकरण और अन्य व्यक्ति के नाम नही कर सकते जब तक चालान का भुगतान न हो। इस सम्बन्ध में कुछ वाहन चालको को अपने वाहन के चालान के बारे में पता भी नही होता कि उनके वाहन का चालान हुआ है या नही। इस बारे मे रोहतक पुलिस के द्वारा एडवाईजरी जारी की गई है। जिसकी मदद से आप अपने वाहन की डिटेल डालकर अपने वाहन के चालान बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।

पहला चरण- सबसे पहले आपको https:echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा।

दूसरा चरण- इसके बाद चैक चालान स्टटस पर क्लिक करना होगा

तीसरा चरण- में चालान की डिटेल भरनी होगी जहां वाहन संख्या आपके वाहन का अंतिम 5 अंक इंजन या चेसिस नं. वो सब भरना होगा।

चौथा चरण- उसके बाद सिस्टम आपको आपके वाहन की स्थिति (चालान या चालान नहीं) के बारे में विवरण दिखाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

IPS के 8% और IAS के 5% पद संभालेंगे हरियाणा के युवा

Voice of Panipat

जल्द जारी होने जा रहा है हरियाणा बोर्ड 10th, 12th की डेटशीट

Voice of Panipat

इन चोरो ने की थी फैक्ट्री में चोरी, 3 आरोपियों से किये 9500 बरामद

Voice of Panipat