October 5, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia News

सॉफ्टवेयर इंजिनीयर दुल्हे ने खेला गजब का खेल, शादी के बाद ढ़ाई करोड़ लेकर हुआ फरार, पढिए पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- जहां देश में आए दिन लुटेरी दुल्हनों की खबरें सामने आती रहती हैं, वहीं अब मध्य प्रदेश के इंदौर से एक इंजीनियर लुटेरा दूल्हा सामने आया है। जिसने ऐसा कांड किया है जो धोखाधड़ी करने का सबसे अलग तरीका है। आरोपी ने पहले राजस्थान के फाइव स्टार होटल में सेलिब्रिटी अंदाज में शानदार शादी की। फिर शादी के एक महीने बाद ही दुल्हन के ढाई करोड़ लेकर अमेरिका भाग गया।

दरअसल, इस फरेबी दूल्हे का नाम विशाल अग्रवा है जो कि पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह इंदौर के लसूड़िया थाने इलाके का मूल रुप से रहने वाला है। शहर के ही पलासिया के शेखर बिल्डिंग में उसका ऑफिस है। आरोपी ने 6 महीने पहले 25 अप्रैल 2021 को मुंबई की लड़की निधि के साथ उदयपुर के ताज लेक पैलेस में लाखों रुपए खर्च करवा कर शादी की थी। बता दें कि आरोपी के पिता विमल अग्रवाल इंदौर में प्रॉपट्री का काम करते हैं। उन्होंने इसी साल फरवरी माह में अपने परिचित अनिल अग्रवाल और सुधा अग्रवाल के जरिए मुंबई के रहने वाले शेयर कमोडिटी से जुड़े अजय अग्रवाल से उनकी बेटी निधि से शादी की बात की थी। अजय ने अपनी बेटी की खुशी की खातिर यह शादी पक्की कर दी। आरोपी विशाल ने सगाई में 70 लाख रुपए दुल्हन के पिता से लिए।

अजय अगवाल आरोपी परिवार की बातों में आ गए और बेटी की शादी को भव्य कर लाखों रुपए खर्च कर डाले। जिसमें खर्चा करीबन डेढ़ करोड़ का हुआ। निधि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विशाल ने दहेज और उसके बाद 2 करोड़ 41 लाख रुपए नकदी व ज्वैलरी ली। पिता ने शादी में 50 तोला सोना और 300 ग्राम चांदी के जेवर समेत 90 लाख का दहेज का सामान दिया था। लेकिन इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा। आरोपी के पिता विमल ने 18 लाख रुपए किसी काम का बताकर लिए और वापस नहीं दिए।  पीड़िता दुल्हन ने बताया कि विशाल ने मुझसे भी कई बार लाखों रुपए लिए थे। उसका पूरा परिवार इसी तरह की धोखाधड़ी करता है। विशाल पहले भी दो बार शादी कर चुका है। फिलहाल पत्नी और उसके माता-पिता ने उसके खिलाफ मुंबई के मंटुआ थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कुलदीप बिश्नोई से 2 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला,4 पुलिस टीमें जांच में जुटी

Voice of Panipat

बेटे ने पिता को शराब पीने से किया मना, तो पिता ने बेटे पर किया हमला

Voice of Panipat

दिल्ली के रामलीला मेदान में किसानों की महापंचायत आज

Voice of Panipat