27.8 C
Panipat
October 12, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

पानीपत में नए आदेश जारी, ध्यान से पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :- पानीपत के डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी आदेशों में स्पष्ट तौर पर कहा है कि लोकाडाऊन के दौरान सरकार से अधिकृत कॉमन सर्विस सेंटर जोकि ग्राम पंचायत स्तर पर खोले गए हैं उनको खोलने की इजाजत रहेगी। इसके साथ-साथ रखरखाव से जुड़ी सेवाएं जिनमें व्यक्ति खुद जाकर ठीक कर सकता हो इनमें इलैक्ट्रीशियन, आईटी रिपेयर, पलम्बर, मोटर मकेनिक और कार पेंटर की सेवाएं हैं ये खुली रहेंगी।

डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकडाऊन के दौरान सभी औद्योगिक यूनिटस और उससे जुड़े संस्थान सरल हरियाणा पोर्टल पर लोकडाऊन पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने पोर्टल पर व्यवस्था की है। जिला में इसके लिए एटीपी सतीश (फोन नम्बर 9466012823) को प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा नगर निगम के टैक्स अधीक्षक प्रेम मलिक (फोन नम्बर 9467794807) को बाद दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक पास जारी करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

स्कूलों में अब बिना TC के भी दाखिला ले सकेंगे छात्र, बदले नियम, लेकिन..

Voice of Panipat

बूढ़ाखेड़ लाठर में छात्राओं को शिक्षित करने के लिये प्रोत्साहन राशि देने की नई पहल की शुरू, पढिए खबर

Voice of Panipat

HARYANA सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, इन इंस्पेक्टरों के हुए तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

Voice of Panipat