31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana News

इस जिले में सील होगे मोबाइल टावर, क्यो..पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- अंबाला में मोबाइल टावर सील किए जा सकते हैं। नगर परिषद अंबाला सदर क्षेत्र में मोबाइल के टावर लगे प्लाट मालिकों को अब देना होगा कामर्शियल इस्तेमाल का ब्यौरा। साथ ही छावनी क्षेत्र में लगने वाले मोबाइल टावर की ऊंचाई के लिए सेना से एनओसी की प्रति नगर परिषद में जमा करानी होगी। इसके लिए परिषद के अधिकारियों ने छावनी क्षेत्र में लगे मोबाइल टावर की संख्या का पता लगाने के लिए सर्वे कराने की तैयारी में हैं। मोबाइल टावर से संबंधित शिकायतों पर प्रापर्टी मालिक को नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू की है। लगातार तीन नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर टावर को सील करने की कार्रवाई भी नगर परिषद की टीम करेगी।

कैंटोनमेंट एरिया और नगर परिषद अंबाला सदर क्षेत्र में लगे मोबाइल टावर चलाए जाने के बाद भी नगर परिषद में कामर्शियल टैक्स जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। ऐसे प्लाट मालिकों को अब नगर परिषद की तरफ से नोटिस जारी करके संपूर्ण ब्यौरा तलब किया जा रहा है। पिछले दो महीने में अब तक 7 से अधिक प्लाट मालिकों को नोटिस जारी किया जा चुका है। नोटिस जारी होने के बाद भी परिषद को उचित जवाब और कामर्शियल टैक्स जमा करने की रसीद नहीं दिखाने वाले प्लाट मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार बताते हैं कि एक दिन में दो मोबाइल टावर सील किए गए हैं। छावनी के महेशनगर क्षेत्र में दो टावर को लेकर स्थानीय लोग लगातार शिकायतें कर रहे थे। शिकायतों की जांच करने के बाद जब संबंधित प्रापर्टी मालिक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया तो वह सामने नहीं आए। इस पर दोनों टावर को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अब नगर परिषद कामर्शियल टैक्स की चोरी करने वाले टावर संचालक के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। अभी कुछ और टावर को भी सील किया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में कल रोडवेज कर्मचारी रहेंगे भूख हड़ताल पर

Voice of Panipat

हरियाणा में डिजिटल होगा हर सरकारी स्कूल, विद्यार्थी करेंगे नासा व इसरो की सैर

Voice of Panipat

महिलाओं का सम्मान करना हम सबका नैतिक कर्तव्य -DC

Voice of Panipat