वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर मंजित ने बताया थाना चांदनी बाग पुलिस की एक टीम गस्त के दौरान सनोली रोड़ पर मौजूद थी। टीम को सुचना मिली कि एक संदिग्ध किस्म का युवक बबैल नाके के पास फोन बेचने की फिराक मे घुम रहा है। युवक के पास उक्त फोन चोरी का होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश दे युवक को काबू कर पुछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान साहिल पुत्र सतीश निवास पुंडरी करनाल के रुप मे बताई। मोबाइल फोन बारे पुछताछ करने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पुछताछ करने पर युवक ने उक्त मोबाइल फोन सनोली रोड़ पर बबैल नाके के पास खड़ी एक गाड़ी से चोरी करने बारे स्वीकारा।
इंस्पेक्टर मंजित ने बाताया मोबाइल फोन चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग मे कर्ण निवासी आजाद नगर पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। कर्ण ने थाना चांदनी बाग पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि वह रविन्द्र निवासी शिव नगर पानीपत की गाड़ी पर पलेदारी का काम करता है। 29 अक्तूबर को वह अपने एक अन्य साथी के साथ गाड़ी में माल भर कर सनौली रोड़ पर बबैल नाके के पास खाली करने के लिए आया था । गाडी खाली करते समय उसने अपना मोबाइल फोन गाड़ी की सीट पर रख दिया । कुछ देर बाद देखने पर फोन नहीं मिला अज्ञात युवक गाड़ी से फोन चोरी करके ले गया ।
TEAM VOICE OF PANIPAT