25.7 C
Panipat
July 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

पेपर लीक मामले में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 1 एक लाख का फरार इनामी मोस्टवांटेड काबू

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बता दें कि हरियाणा के पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद से फरार एक लाख के इनामी मोस्टवांटेड को एसटीएफ ने काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी मुख्य रैकेट का सरगना है। खुलासा हुआ है कि आरोपी अब तक हजारों परीक्षार्थियों का फर्जी तरीके से पेपर पास करवाकर उन्हें नौकरी दिला चुका है। गिरफ्तार आरोपी रोबिन निवासी गांव शामड़ी, गोहाना फिलहाल दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। 

आपको बता दें कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी के गिरोह का जाल  हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में फैला है। सरकारी नौकरी के लिए पेपर सॉल्व करवाए जाते थे। यह भी पता चला है कि यह रैकेट वर्ष 2012-13 से सक्रिय है जो फर्जी तरीके से प्रतिभागियों के पेपर सॉल्व करवाता था। केंद्र सरकार व अन्य राज्यों द्वारा आयोजित सरकारी नौकरी की ऑन लाइन परीक्षा में करते थे, उसमें धांधली की जाती थी। ट्रस्ट बनाकर कॉलेज व स्कूलों की कंप्यूटर लैब किराये पर ली जाती थी। आरोपी की एक लैब सोनीपत में भी है। आरोपी को एसटीएफ द्वारा आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसे रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Credit Card से कैसे होती है मोटी कमाई जानिए

Voice of Panipat

डबल मर्डर- दिनदहाडे घर में घुसकर दंपत्ति को उतारा मौत के घाट, पढिए

Voice of Panipat

HARYANA पुलिस का सिपाही पाकिस्तानी लड़की के जाल में फंसकर देता था खुफिया सूचनाएं, गिरफ्तार

Voice of Panipat