29.4 C
Panipat
September 26, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia News

हर घर के लिए काम की बात, 1 नवंबर से बदलेगा LPG सिलेंडर डिलीवरी नियम

वायस ऑफ़ पानीपत कुलवन्त सिंह :- रसोई गैस सिलेंडर को लेकर नियम बदलने वाला है।हर किसी को इस नियम के बारें में जानना जरूरी है। सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 1 नवंबर से नया नियम लागू करने की तैयारी में है। LPG सिलेंडर की होम डिलीवरी का पूरा सिस्टम अब बदलने वाला है. दरअसल, अगर आप भी घर बैठे सिलेंडर मंगवाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक एक नवंबर से देश के 100 स्मार्ट सिटीज में गैस की डिलीवरी के लिए वन टाइम पासवर्ड अनिवार्य हो जाएगा।सरकार का लक्ष्य यह है कि गैस सिलेंडर सही उपभोक्ता तक पहुंचे।इसे सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है।यानी अब जब 1 नवंबर से सिलेंडर लेकर डिलीवरी ब्वॉय आपके घर आएंगे तो उन्हें OTP बताना होगा।यह कदम सिलेंडर से चोरी होने वाली गैस, सिलेंडर चोरी रोकने और सही कस्टमर की पहचान के लिए लागू किया जा रहा है.।  

इस नियम के तहत जैसे ही आप सिलेंडर बुक करेंगे, आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।इसके बाद जब डिलीवरी ब्वॉय आपके घर पर गैस सिलेंडर पहुंचाने आएंगे तो उन्हें ओटीपी बताना होगा।ओटीपी साझा किए बगैर एलपीजी सिलेंडर डिलिवर नहीं हो पाएगा। फिलहाल जयपुर और तमिलनाडु के कोयंबटूर में इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया गया है।लेकिन अब नवंबर, 2020 से इस योजना का विस्तार देश के 100 स्मार्ट शहरों में किया जा रहा है। इन शहरों से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर व्यवस्था का विस्तार देशभर में किया जाएगा।अगर आपका घर 100 स्मार्ट सिटी में है और आपका मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के पास रजिस्टर्ड नहीं है या फिर नंबर बदल गया है तो तुरंत नंबर अपडेट करवा लें।इसके अलावा डिलीवरी ब्वॉय को एक ऐप की सुविधा दी जाएगी।डिलिवरी के वक्त आप उस ऐप की मदद से अपना मोबाइल नंबर डिलिवरी ब्वॉय को अपडेट करा सकते हैं।  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

घर से ही उठाएं ‘जन सहायक हेल्प मी एप’ के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ

Voice of Panipat

फाइलों से बाहर निकलेगा जीटी रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट, मिली एनओसी

Voice of Panipat

बालिग पहलवानों का यौन शोषण केस, आज सुनी जाएंगी दलीलें,पहुंचे आरोपी सांसद बृजभूषण

Voice of Panipat