वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- नशा व अवैध हथियार तस्करी की वारदातों पर नकेल कसते हुए विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा जनवरी से अब तक 379 मुकदमें दर्ज कर 579 आरोपितों को काबू कर भेजा जा चुका है जेल ।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने अभियान की सफलता का श्रेय पुलिस टीमों व आमजन को दिया । जिला पुलिस द्वारा नशा व अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आए है। जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों व अवैध हथियार रखने वालो पर शिकंजा कसा जा रहा है वहीं आमजन को नशे जैसी सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा, ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। उन्होने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं परंतु इस मुहिम को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों का साथ अति आवश्यक है। जिला पुलिस ने बीते दस माह के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 95 मुकदमे दर्ज कर 167 आरोपितों को इसी प्रकार अवैध शराब तस्करी के 206 मुकदमे दर्ज कर 248 आरोपितों को करोड़ो रुपये के मादक पदार्थ व अवैध शराब सहित काबू कर जेल भेजा गया।
उन्होने बताया कि इस अवधि के दौरान तस्करों से 917 किलो 566 ग्राम गांजा, 27 किलो 454 ग्राम चरस, 50 किलो 540 ग्राम डोडा, 4 किलो 201 ग्राम अफीम, 96 किलो 100 ग्राम पोपी हस्क, 530 ग्राम हेरोइन, नशीले प्रतिबंधित 417 इंजेक्शन व 420 टैबलेट, कैमिकल से भरे 27 ड्रम व 160 प्लास्टिक कट्टे, 517 बोतल कच्ची शराब, 1183 बोतल अंग्रेजी शराब, 7266 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की गई । इसी प्रकार आर्म्स एक्ट के तहत 78 अभियोग दर्ज कर 104 लोगों से 111 देशी पिस्तौल, 2 डोगा राइफल,45 मैगजीन व 76 जिंदा रौंद,एक तलवार व 4 चाकू बरामद कर आरोपितों को जेल भेजा गया।
गौरतब है कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने दिसंबर 2020 मे पानीपत जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालते ही अपराधियों की धरपकड़ व नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए जिला वासियों से सहयोग की अपील की थी। जिसके सार्थक परिणाम सामने निकल कर आये है। अभियान की सफलता का श्रेय पुलिस टीमों व आमजन को देते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा की अभियान में अगर इसी तरह आमजन का सहयोग मिलता रहा तो और भी बेहतर परिणाम सामने आएगें। कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक पुलिस को सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। उन्होने आमजन से अपील की अगर कोई व्यक्ति नशे से ग्रसित है तो उसे नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित करें।
TEAM VOICE OF PANIPAT