9.3 C
Panipat
January 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana News

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को पहली कट आफ लिस्ट जारी करी 

वॉयस ऑफ़ पानीपत कुलवन्त सिंह :- कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को पहली कट आफ लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट जारी होने के बाद ही विद्यार्थियों की भीड़ कॉलेज में पहुंचना शुरू हो गई लेकिन ऑनलाइन जारी होने के कारण उन्हें मायूसी मिली। उसके बाद विद्यार्थियों ने ऑनलाइन लिस्ट में अपना नाम देखा। वहीं पहली कट लिस्ट देखने के बाद किसी के चेहरे खिल उठे तो किसी को निराशा मिली। पहली लिस्ट में नाम आने वाले छात्रों को 5 अक्टूबर तक कराना होगा दाखिला। 8 अक्टूबर को दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। कट लिस्ट जारी हो जाने के बाद अब विद्यार्थी कक्षाओं में दाखिला लेंगे। इस लिस्ट के विद्यार्थियों को 3 से 4 दिन में फीस जमा करवानी होगी। दाखिले की फीस ऑनलाइन होगी। अगर कोई विद्यार्थी फीस जमा नहीं करवाता है तो उसे एडमिशन नहीं मिलेगा।

वहीं नाम नहीं आने वाले विद्यार्थी दूसरी कट ऑफ लिस्ट के इंतजार में है। इस बार की कट ऑफ लिस्ट की सूचि में इजाफा हुआ है। बीए कोर्स में सबसे ज्यादा छात्र दाखिला लेने की कोशिश करते है जिसमें इस बार 102 प्रतिशत की कट ऑफ ‌लिस्ट लगी है पिछले साल की हाई कट ऑफ लिस्ट 101 प्रतिशत थी। जिन छात्रों की आज लिस्ट में नाम ना आने के कारण निराशा थी उनके लिए अभी एक मौका और है जिसकी ‌कट ऑफ लिस्ट 8 अक्टूबर को लगेगी जिसमें नाम आने के बाद 12 तारिख तक छात्रों को दाखिला कराना होगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पुलिस ने घूस में मांगे 5 किलों आलू, फरियादी बोला- साहब गरीब हूं 2 किलों ले लो, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

जानें, किस दिन मनाई जाएगी लोहड़ी, 13 या 14 जनवरी ?

Voice of Panipat

PANIPAT: ऑटो में सवारी बैठा सुनसान जगह पर ले जाकर लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat