25.7 C
Panipat
July 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

महज दाढ़ी खींचने पर, दो दोस्तों ने 48 घंटे में की गमछे से गला घोंटकर 3 हत्याएं

वॉयस ऑफ़ पानीपत कुलवन्त सिंह :- सनौली रोड पर 28 सितंबर की रात हुई दो दोस्तों के मर्डर के मामले में एसआईटी ने दो आरोपियों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने 26 सितंबर की रात को किए गए एक और मर्डर का खुलासा किया। कबूला कि हत्या के बाद शव को गोहाना रोड स्थित गोशाला के पीछे गली में फेंक दिया था। इस शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। आरोपियों ने 48 घंटे के अंदर एक-एक कर तीन लोगों को गमछे से गला घोंटकर मारा।हत्या कारण कुछ और नहीं नशे में दाढ़ी खींचना था। आरोपी सनौली रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। फुटेज की मदद से ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि 28 सितंबर की रात को राजकॉलोनी के रहने वाले हरिनारायण और दलबीर नगर के रहने वाले राजेंद्र की हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को सनौली रोड स्थित कांशीगिरी मंदिर के पास और बैंक ऑफ बड़ौदा के पास गली में दोनों शव मिले थे।

एसआईटी सीआईए वन और थ्री की टीम ने बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को संजय चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपने नाम आशीष निवासी कलाहवड़, थाना सांपला (रोहतक) और सोनू निवासी सेवा समिति रोड, समालखा बताए। पूछताछ में आरोपियों ने इन दोनों हत्याओं के साथ ही गोहाना रोड स्थित गोशाला के पीछे गली में हुए मर्डर केस को भी कबूल लिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बच्चों की Diet में शामिल करें ये 5 फूड्स, तेजी से बढ़ेगी Diet

Voice of Panipat

पानीपत शहर को मिली ऑक्सीजन प्लांट की सौगात, आज हुआ उद्घाटन

Voice of Panipat

क्यों चीनी से बेहतर है गुड़, जानिए इसके फायदे के बारे में

Voice of Panipat