वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है..पानीपत में 4 आरोपित को काबू कर उनसे 35 अवैध देशी पिस्टल व 45 मैगजीन बरामद की गई है। आरोपितों की पहचान महफूज उर्फ फौजी निवासी बुढ़ाखेड़ा सहारनपुर यूपी हाल बलजीत नगर पानीपत, हीरा लाल निवासी खड़की, संतोष व राय सिंह निवासी निगावलपुरा जिला धार मध्यप्रदेश के रूप मे हुई ।
आरोपित हरियाणा, यूपी, पंजाब व दिल्ली मे अवैध हथियारों की तस्करी करने मे सक्रिय थे । पुलिस पुछताछ मे सामने आया आरोपित अभी तक करीब 500 अवैध देशी पिस्टल की तस्करी कर चुके थे । पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित अपने कार्यालय मे प्रेसवार्ता कर प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की गत 18 अगस्त को सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को गुप्त सूचना मिली थी की संद्विगध किस्म का एक युवक अवैध हथियारों की तस्करी करने के लिए चोटाल रोड़ से होते हुए छाजपुर की तरफ जाने वाला है । आरोपित की धरपकड़ के लिए इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने तुरंत अपनी टीम के साथ चोटाला रोड़ पर डाडोला चोक के पास नाकाबंदी कर वहा से गुजरने वाले संद्विगध व्यक्तियों पर नजर रखनी शुरू कर दी । कुछ देर बाद एक युवक हाथ मे पिठू बैग लेकर सिवाह की तरफ से आता दिखाई दिया । पुलिस टीम ने पास आने पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए युवक को काबू कर बैग की तलाशी ली तो 5 अवैध देशी पिस्टल व 10 मैगजीन बरामद हुई । आरोपित की पहचान महफूज उर्फ फौजी पुत्र कोसर निवासी बुढ़ाखेड़ा सहारनपुर यूपी हाल बलजीत नगर पानीपत के रूप मे हुई थी । आरोपित महफुज के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर-29 मे आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ करने के लिए माननीय न्यायालय मे पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था ।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने आगे जानकारी देते हुए बताया आरोपित महफुज से पुलिस रिमांड के दोरान गहनता से पुछताछ की गई तो खुलाशा हुआ आरोपित महफुज पहले टैक्सी चलाता था । करीब एक वर्ष पहले वह बुकिंग लेकर गन्दवानी जिला धार (मध्य प्रदेश) गया था । इस दोरान वहा पर उसकी मुलाकात बच्चन सिंह उर्फ बच्ची यादव निवासी गंदवानी जिला धार से हुई । बच्चन सिंह महफुज से कहने लगा टैक्सी चलाकर अमीर नही बन सकता । उसने ऑफर दिया की वह अवैध पिस्टल बनाता है और उसको कम कीमत पर दे देगा । अवैध हथियार को वह यूपी, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली मे ज्यादा पैसों मे बेचकर जल्दी अमीर बन सकता है । बच्चन सिंह ने कहा उक्त राज्यो मे बहुत गैंगवार के चलते अवैध हथियार की डिमान्ड ज्यादा है । महफुज ने बच्चन के दिखाए सपने से प्रभावित होकर अवैध हथिार तस्करी की वारदात को अंजाम देना शुरू किया और 18 अगस्त को 5 देशी पिस्टल व 10 मैगजीन बच्चन सिहँ उर्फ बच्ची निवासी गंधवानी जिला धार (मध्य प्रदेश) से सस्ते रेट मे लेकर महगें रेट मे बेचने के लिये लेकर आया था । महफुज ने बच्चन सिंह को 30 और अवैध पिस्टल की डिमाड की थी । बच्चन सिंह ने उक्त अवैध असलो को अपने गुर्गो के माध्यम से महफुज के पास भेजने बारे कहा था । 24 अगस्त को बच्चन सिंह के गुर्गे हीरा लाल निवासी खड़की, संतोष व राय सिंह निवासी निगावलपुरा जिला धार मध्यप्रदेश असले सप्लाई करने के लिए आए तो हिरा लाल को सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने 8 अवैध दैशी पिस्टल व 13 मैगजीन सहित काबू कर लिया । वही इसके दोनो साथी भागने मे सफल रहे थे । पुलिस रिमांड के दोरान आरापित हिरालाल को साथ ले सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने फरार आरोपितों के ठिकानों पर दंबिस देते हुए सोमवार को मध्य प्रदेश के पिपलिया मंडी जिला मन्सौर से आरोपित संतोष व राय सिंह निवासी निगावलपुरा जिला धार मध्यप्रदेश को भारी मात्रा मे अवैध देशी पिस्टल सहित गिरफतार किया । आरोपित संतोष से 14 अवैध देशी पिस्टल, 14 मैगजीन व रायसिंह से 8 दैशी पिस्टल व 8 मैगजीन बरामद हुई । पकड़े गये चारों आरोपियान से कुल 35 पिस्टल व 45 मैगजिन बरामद हुई ।
उन्होने आगे जानकारी देते हुए बताया अवैध असलो की तस्करी करने का मास्टर माइंड बच्चन सिंह उर्फ बच्ची है जिसने दिल्ली, युपी, हरियाणा, राजस्थान पंजाब इत्यादी मे अवैध देशी पिस्टल सप्लाई करने के लिए गुर्गे रखे हुए है । आरोपी अभी तक अपने गुर्गो के माध्यम से दिल्ली, यु.पी, हरियाणा, राजस्थान पंजाब इत्यादी मे अब तक 400 से 500 अवैध असले सप्लाई कर चुका है । जल्द ही बच्चन सिंह उर्फ बच्ची यादव को भी गिरफ्तार किया जाएगा । बच्चन सिंह एक अवैध पिस्तौल को 12 से 15 हजार रुपये के बीच मे बेचता था । आगे जाकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व उत्तर प्रदेश में ये असले 45 हजार से 50 हजार के बीच मे बेचे जाते थे । बरामद 35 अवैध असलो को आरोपितों द्वारा करीब 18 लाख रुपये मे बैचा जाना था । आरोपियो को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया गया गहनता से पुछताछ करने के लिए आरोपित संतोष को 8 दिन के पुलिय रिमांड पर लिया गया वही बाकी आरोपितों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।
TEAM VOICE OF PANIPAT