9.3 C
Panipat
January 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest News

Haryana Police ने 13 मोस्ट वांटेड बदमाशों की जारी की list, सूचना देने वाले को मिलेगे 5 लाख तक

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में लगातार दिन ब दिन क्राइम बढ़ता ही जा रहा है…पुलिस एक मामले को सुलझाती है कि इतने मे बदमाश दूसरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है…हालाकि पुलिस पूरे मुस्तैदी से इन बदमाशो को पकड़ने मे लगी हुई है…ताकि क्राइम के ग्राफ को कम किया जा सके…नई उम्र के युवा खूंखार अपराधी बन रहे है…इन बदमाशों को ट्रेनिंग देने, पनाह देने समेत अन्य हर प्रकार का सरंक्षण देने वाले फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है…इसलिए अब हरियाणा पुलिस ने 13 ऐसे मोस्टवांटेड बदमाशों की सूची जारी की है, जिन्हें पकड़वाने पर 5 लाख तक का इनाम मिल सकता है.. पुलिस के मुताबिक, मोस्ट वांटेड के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि दी जाएगी और सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता व उसकी पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी।

बता दे कि झज्जर पुलिस ने 13 मोस्टवांटेड बदमाशों की सूची जारी की है..जिन पर 5 लाख रुपए तक का इनाम रखा हुआ है..झज्जर के एसपी वसीम अकरम ने कहा कि इनाम घोषित होने के बाद मोस्ट वांटेड आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाकर कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए हैं..उन्होंने बताया कि मोस्ट वांटेड के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि दी जाएगी व सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता व उसकी पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी..

नीचे पढ़िए किन किन बदमाशों पर किया गया इनाम घोषित

1. मेनपाल निवासी बादली पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।

2. अजय निवासी गांव आसौदा जिला झज्जर को पकड़ने के लिए 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

3. जगबीर उर्फ बच्ची निवासी गांव इस्सरहेड़ी जिला झज्जर पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

4. जितेंद्र निवासी ग्वालिसन जिला झज्जर को पकड़ने के लिए 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

5. रवि निवासी गांव घेवरा थाना कंझावला दिल्ली को पकड़ने के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

6. सुरेंद्र उर्फ चीता निवासी निर्जन जिला जींद पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

7. शीशपाल उर्फ संतोष भारती निवासी दक्षिणी जिला बदायूं यूपी हाल महंत भारती ग्रुप कपिल मुनि आश्रम फतेहपुरी झज्जर को पकड़ने के लिए 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

8. दीपक उर्फ यूवी निवासी गांव दहकोरा जिला पर 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

9. हिमांशु उर्फ भाऊ निवासी गांव रिटोली जिला रोहतक को पकड़ने के लिए 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

10. परमिंदर उर्फ चीमा गांव मातन जिला झज्जर पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

11. साहिल उर्फ हंटर निवासी गांव दादरी तोए जिला झज्जर पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

12. सुमित निवासी गांव डीघल जिला झज्जर को पकड़ने के लिए 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

13. अनूप निवासी गांव चिनौत जिला हिसार पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कैथल- कुरुक्षेत्र से पानीपत डिपो पहुंची बीएस-6 की 11 बसें

Voice of Panipat

पानीपत:- स्नैचिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल, नकदी बरामद

Voice of Panipat

क्या जल्द खुल जाएंगे दिल्ली बॉर्डर ? सीएम ने कही ये बात, पढ़िए

Voice of Panipat