वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- दिल्ली से सटे गुरुग्राम पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबको चौंका दिया। दरअसल, गुरुग्राम दौरे पर आए सीएम मनोहर लाल अचानक तिपहिया वाहन (आटो) में बैठे। हैरान करने वाली बात यह है कि यह जानकारी मीडिया को तब हुई जब उन्होंने उन्होंने कुछ दूर तक सफर कर लिया। कहा जा रहा है कि हकीकत जानने के लिए सीएम मनोहर लाल गुरुग्राम में बिना किसी पूर्व सूचना के थ्री व्हीलर में बैठे गए और चालक को चलने के लिए कह दिया। हालांकि, कुछ देर बाद ही उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी वहां पर पहुंच गए।
TEAM VOICE OF PANIPAT