April 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 UpdatedHaryanaHaryana Jobs

शिक्षा सदन में मिले 50 कोरोना पॉजिटिव, मचा हडकंप

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- पंचकूला शिक्षा निदेशालय में एक साथ 50 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बता दें कि हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर के आने से केस भी बढ़ते जा रहे हैं। पंचकूला शिक्षा निदेशालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिए थे। शिक्षा सदन की 6 मंजिला इमारत में कार्यरत करीब 250 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 50 मरीज पॉजिटिव मिले। गुरुवार शाम को इनकी रिपोर्ट आई थी। अकेले शिक्षा सदन की दूसरे फ्लोर पर 38 कर्मचारी पॉजिटिव मिले। शुक्रवार को इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा सदन में हड़कंप मच गया। शिक्षा सदन में मौजूदा समय में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही ड्यूटी पर आ रहे हैं। बाकी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के आदेश हैं।

एक जनवरी से प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर आने जाने के लिए वैक्सीनेशन कराना जरूरी है। परंतु शिक्षा सदन के बाहर दोनों गेटों पर किसी भी कर्मचारी के आने जाने पर कोई सर्टिफिकेट चैक नहीं किया जा रहा था। लोग सीधे ही शिक्षा सदन में जा रहे थे। ऐसे में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ। पंचकूला में गुरुवार को 162 केस आए थे। शिक्षा निदेशालय ने कोरोना के कारण स्कूलों में 8 जनवरी को ली जाने वाली बुनियाद परीक्षा भी टाल दी है। करीब 40 हजार बच्चों ने परीक्षा देनी थी। शिक्षा सदन में प्रदेश से अध्यापकों का अपने व्यक्तिगत और सरकारी कार्यों को लेकर आना जाना रहता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सीनियर सिटीजन के लिए Health Insurance लेने में आ रही है परेशानी, इन बातों का रखें ध्यान

Voice of Panipat

HARYANA में 10 नवंबर से CET के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब होगी परीक्षा

Voice of Panipat

हरियाणा में मुंह ढके बगैर बाहर निकलने पर होगा चालान, गृहमंत्री ने पुलिस को दिए आदेश

Voice of Panipat