25.4 C
Panipat
March 28, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia News

साइबर क्राइम से बचने के लिए अपनाएं पुलिस के सुझाव.

वायस ऑफ पानीपत(देवेंद्र शर्मा)- साइबर क्राइम से बचने के लिए अम्बाला पुलिस ने आम नागरिकों को सतर्क रहने के साथ बचाव के तरीके सुझाए हैं। एसएसपी हामिद अख्तर ने बताया कि इसके लिए जागरूकता ही एकमात्र उपाय है, क्योंकि साइबर अपराधी रोजाना नए तरीकों से लोगों से ठगी कर रहे हैं। जो कभी रिश्तेदार, मित्र, बैंक कर्मी व अधिकारी, सैन्य अधिकारी बन खातों से पैसा निकाल रहे हैं तो कभी बीमा पॉलिसी का लाभ रिवार्ड प्वाइंट दिलाने का झांसा दे रहे हैं।

साइबर अपराधी लोगों को कॉल करके कहते हैं कि बैंक अधिकारी और कर्मचारी बोल रहे हैं। आपके खाते को अपडेट किया जा रहा है, एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है, क्रेडिट कार्ड जारी किया जा रहा है। इसके बाद खाते की जानकारी लेकर ठगी कर लेते हैं। आजकल बंद हो चुकी बीमा पॉलिसी को फिर चालू करने व उसका लाभ दिलाने का झांसा देकर बैंक की जानकारी मांग कर ठगी करते हैं।

ऑनलाइन खरीदारी पर रिवार्ड प्वाइंट दिलाने का झांसा देते हैं। इसके बाद खाते की जानकारी लेकर ठगी करते हैं। वहीं रिश्तेदार और मित्र बनकर कॉल करते हैं। खाते में रकम भेजने का झांसा देते हैं। क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कहा जाता है और साइबर ठगी की जाती है। सैन्य अधिकारी बनकर ऑनलाइन शाॅपिंग साइट पर फर्नीचर या बाइक को सस्ते दामों पर बेचने का झांसा देते हैं। सामान की डिलीवरी से पहले खाते में रकम जमा करा लेते हैं और इसके बाद मोबाइल बंद कर लेते हैं।

साइबर अपराधी आनॅलाइन शॉपिंग साइट पर विज्ञापन देने वाले को कॉल करते हैं। सामान खरीदने का झांसा देकर एक लिंक भेजते हैं जो यह खाते में रकम आने की बजाय रकम निकालने का होता है। ठग पेंशनधारकों को कॉल करते हैं और उन्हें पेंशन दिलाने का झांसा देते हैं। इसके बाद खाते की जानकारी लेकर रकम निकाल लेते हैं।

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर: आज-कल सबसे आम साइबर अपराध है सेक्सटॉर्शन, जिसमें साइबर ठग लड़की की आईडी से सोशल मीडिया पर आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। अपनी बातों में लाकर मैसेंजर पर या वाट्सएप पर नंबर मांगकर आपको न्यूड वीडियोकाॅल करने को कहते हैं। इसकी रिकॉॅर्डिंग कर आपको ब्लैकमेल करते हैं और पैसों की मांग करते हैं।

साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक होना बहुत आवश्यक है। बैंक खाता, एटीएम कार्ड की जानकारी, ओटीपी पिन इत्यादि कभी भी साझा न करें। अनजान का क्यूआर कोड कभी स्कैन न करें। अनजान व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर फ्रेंड लिस्ट में न रखें। किसी तरह का लाभ दिलाने की बात करने वालों की बातों में न आएं। पेंशन अधिकारी बनकर काॅल करने वालों से सावधान रहें। किसी सामान की खरीदारी प्रमुख कंपनी की वेबसाइट से ही करें एवं पहले पेमेंट करने से बचें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इन 5 फलों को खाने के बाद गलती से भी न पिएं पानी, नहीं तो…

Voice of Panipat

आज गूगल ब्वॉय कौटिल्य को दिया जाएगा ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी अवार्ड

Voice of Panipat

इस जगह क्यों नहीं लग रहा टोल टैक्स, जानिए मजेदार वजह

Voice of Panipat