April 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

कुंवारी युवती के मां बनने के मामले में नया मोड़, भाई के दोस्त ने किया था रेप

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- बच्चे को जन्म देकर उसे शौचालय की छत पर रखने वाली अविवाहित मां के मामले में नया मोड़ आया है.. पुलिस ने उससे दुष्कर्म करने के आरोप में जगाधरी की वासुदेव कालोनी निवासी राजकुमार के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

किशोरी की मां ने थाना शहर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बेटी 17 साल की है। जगाधरी की वासुदेव कालोनी निवासी राजकुमार उसके बेटे का दोस्त है। दोस्त होने के नाते राजकुमार का उनके घर पर आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान राजकुमार ने उसकी बेटी को बातों में उलझा लिया। उसने बेटी को शादी करने का झांसा दिया। वह उसकी बातों में आ गई।

गत वर्ष राजकुमार उसकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ सेक्टर-18 के टाउन पार्क में लेकर गया जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया। बेटी ने विरोध किया तो आरोपित कहने लगा कि वह उसके साथ शादी करेगा। कुछ दिन पहले बेटी ने राजकुमार को बताया कि वह गर्भवती हो गई है। इसलिए वह उससे शादी कर ले। परंतु राजकुमार ने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया और उसके बेटे को भी अपनाने से मना कर दिया। महिला ने बताया कि 26 जुलाई को उसकी नाबालिग बेटी ने एक बच्चे को जन्म दिया और उसे कपड़े में लपेट कर शौचालय की छत पर रख दिया। उन्हें जब इस बात का पता चला तो थाने में शिकायत दी। मामले की जांच कर रही एएसआइ पूनम रानी का कहना है कि राजकुमार के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

26 जुलाई को जगाधरी की एक कालोनी में शौचालय की छत पर कपड़े में लिपटा हुआ एक दिन का बच्चा मिला था। वह बरसात में भीग रहा था। जिसका उपचार फिलहाल पीजीआइ चंडीगढ़ में चल रहा है। जांच में पता चला कि यह बच्चा उक्त दुष्कर्म पीड़िता का है। घर के शौचालय में किशोरी ने अपनी डिलीवरी खुद ही की थी। सुबह जब उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे सिविल अस्पताल जगाधरी में भर्ती कराया गया। परिजन बेटी को बालिग बता रहे थे लेकिन उम्र संबंधित दस्तावेज नहीं मिलने के कारण उसकी उम्र की सही जानकारी नहीं मिल रही थी। पूछताछ में किशोरी ने राजकुमार का नाम बताया था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

युवा प्रेरणा रैली में अजय चौटाला बोले-दुष्यंत काम न करे तो इसके कान पकड़ लेना

Voice of Panipat

ट्रेन से सफर करने वालों का इंतजार खत्म, चलेंगी ये ट्रेने

Voice of Panipat

साइबर क्राइम अपराध का शिकार होने पर 1930 पर शिकायत दर्ज करें

Voice of Panipat