March 23, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPANIPAT NEWS

किसानो के उठते ही देना होगा टोल टैक्स, टोल टैक्स की दर में होगी बढ़तोरी

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- किसान आंदोलन के कारण पिछले करीब 11 माह से नेशनल हाईवे-44 पर वाहन बिना टोल टैक्स भरे ही गुजर रहे हैं। अब कृषि कानूनों की वापसी होने के बाद जब टोल प्लाजा खुलेंगे तो हाईवे का सफर भी पहले से महंगा होगा, क्योंकि NHAI ने टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी हैं। टोल टैक्स पहले से पांच रुपये से लेकर 10 रुपये तक बढ़ाया गया है। वहीं, मासिक पास में वाहन की श्रेणी के हिसाब से 50 रुपये से लेकर 275 रुपये तक वृद्धि की गई है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI की ओर से करनाल के बसताड़ा और अंबाला टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई ये दरें सितंबर 2021 में लागू होनी थी, लेकिन टोल प्लाजा पर किसानों का धरना होने से इस बढ़ी दरों का असर नहीं हो पाया। ऐसे में अब टोल खुलने के बाद दिल्ली से अमृतसर या चंडीगढ़ तक का सफर महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे-44 पर 24 घंटे में 80 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। एक तरफ की यात्रा करने वाले छोटे वाहन के टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। लेकिन यदि वे अप एंड डाउन की पर्ची कटवाएंगे तो छोटे वाहन पर पांच और बढ़े पर 10 रुपये पहले से ज्यादा देने होंगे।

पानीपत-जालंधर तक 291 किलोमीटर सड़क को छह लेन करने के लिए एनएचएआई ने मई 2008 में काम शुरू किया था। सोमा के साथ ठेका करते हुए 2009 में टेंडर दिया गया। 2011 में काम पूरा होना था। प्रोजेक्ट के तहत 2024 तक टोल वसूला जाना है। बसताड़ा से पहले नीलोखेड़ी में टोल प्लाजा हुआ करता था।

पहले से अब इतना बढ़ेगा टोल टैक्स

1. बसताड़ा टोल प्लाजा-

वाहन एक तरफ -अब -पहले

कार, जीप, वैन -125 125 एलसीवी -220 -220 बस, ट्रक -445 -440 एमएवी डबल एक्सेल -715 -705

2. अंबाला टोल प्लाजा

वाहन एक तरफ -अब -पहले

कार, जीप, वैन -75 -75 एलसीवी -135 -130 बस, ट्रक -265 -265 एमएवी डबल एक्सेल -430 -425

Related posts

इस वजह से पिता ने बेटी के साथ किया रेप, फिर कर दी हत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat

PANIPAT:- साइबर ठगों की ठगी करने का नया तरीका, विदेशों से रिश्तेदार या जानकार बनकर कर रहें हैं ठगी

Voice of Panipat

नया फोन खरीदने की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

Voice of Panipat