31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- नशा तस्करों पर पानीपत पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी, 4 किलो गांजा पत्ती सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत :- पानीपत, एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सोम गार्डन के नजदीक एक नशा तस्कर को 4 किलो गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कुंदन पुत्र रमेश निवासी वीर कालोनी उझा रोड पानीपत के रूप में हुई।

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी सहित अन्य गैर कानूनी धंधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है.. अभियान के तहत वीरवार साय गश्त के दौरान एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक हाथ में प्लास्टिक का कट्टा पकड़े श्री राम मार्ग से सोम गार्डन की तरफ आ रहा है। प्लास्टिक कट्टे में मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत श्री राम मार्ग पर पहुंची तो सामने से एक युवक हाथ में प्लास्टिक कट्टा पकड़े आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान कुंदन पुत्र रमेश निवासी वीर कालोनी उझा रोड पानीपत के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी के प्लास्टिक कट्टे की तलासी ली तो गांजा पत्ती बरामद हुई। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 4 किलो ग्राम पाया गया।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी कुंदन के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में गांजा पत्ती को करीब 25 दिन पहले कुटानी रोड पर एक युवक से कम कीमत पर खरीद कर लाया था। वीरवार को आरोपी कुंदन गांजा पत्ती को तस्करी करने के लिए ग्राहक की फिराक में सोम गार्डन के पास आ रहा था, पुलिस टीम ने उसे गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार कर लिया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी कुंदन को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब विवाह पंजीकरण उपरांत ही मिलेगा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ- DC

Voice of Panipat

पानीपत में लग गई इन सब चीजों पर पाबंदी, पढ़िए जरुर

Voice of Panipat

सनौली रोड पर शराब ठेके में आग लगाने व कारिंदे से मा*रपीट करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat