42.6 C
Panipat
June 9, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Haryana Haryana Politics Latest News

सीएम मनोहर लाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह ) :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड -19 के नियंत्रण के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा में किए गए व्यापक प्रबंधों व व्यवस्थाओं पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संतोष व्यक्त किया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें हरियाणा में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए किए गए व्यापक प्रबंधों व व्यवस्थाओं के संदर्भ में अवगत करवाया। कोविड-19 के नियंत्रण के संदर्भ में हरियाणा प्रदेश की वर्तमान व भविष्य की आवश्यकताओं के संदर्भ में भी अवगत करवाया।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के उपरांत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कोविड-19 के नियंत्रण के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किए व्यापक प्रबंधों व व्यवस्थाओं पर प्रधानमंत्री ने संतोष वयक्त किया है। प्रधानमंत्री ने स्वयं भी हरियाणा में कोविड-19 के संदर्भ विभिन्नता बिंदुओं पर जानकारी ली।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 तीसरी लहर का जिक्र करते बताया कि प्रधानमंत्री ने कोविड-19 को लेकर आगमी समय में भी सतर्क रहने के लिए कहा है। हरियाणा में कोविड-19 के नियंत्रण के प्रबंधों व व्यवस्थाओं के विस्तार बारे भी अवगत करवाया गया।

हरियाणा में कोविड-19 की वैक्सीन के कम पड रहे स्टाॅक व ब्लैक फंगस की दवाईयों की आवश्यकताओं बारे भी अवगत करवाया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गत दिनों उनहोंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी हरियाणा में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए किए गए व्यापक प्रबंधों तथा प्रदेश की आवश्यकताओं बारे अवगत करवाया गया था।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण के संदर्भ में केंद्र से जो दिशा निर्देश मिलते रहेंगे, हरियाणा सरकार उनका अनुसरण करेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुलकात के दौरान प्रधानमंत्री को हरियाणा में किसान आंदोलन की स्थिति बारे भी अवगत करवाया।

मीडिया द्वारा किए गए एक प्रश्न पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने यह नहीं कहा कि वैक्सीन नही लगाई जाए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी पता है और हमें भी पता है कि कोविड-19की वैक्सीन के स्टॉक की स्थिति क्या है। हमने कहा है कि स्टाक के दृष्टिगत टीकाकरण अभियान चलाया जाए। अब इसमें राजनीति करना उचित नही है। कोई राजनीति करे तो यह उनका स्वभाव है।

दिल्ली को हमसे अधिक वैक्सीन मिली है। हरियाणा को 74-75 लाख टीकों की जगह 58 लाख टीके ही मिल पाए है। देश में अभी 12 करोड टीके और उपलब्ध होने जा रहे हैं। सभी को वितरण होगा। कुछ तय किए प्राथमिक क्षेत्रों के दृष्टिगत भी वैक्सीन का वितरण होगा।इस बार निजी अस्पतालों व कॉर्पोरेट क्षेत्र की भी शामिल किया गया है।

Related posts

NCR के इन जिलों में चलेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, योजना तैयार

Voice of Panipat

ड्रेन व नालों की सफाई के लिए डीसी से मिले विधायक

Voice of Panipat

जिला परिषद पानीपत की सीटों/वार्डो का ड्रा निकाला गया

Voice of Panipat