12.1 C
Panipat
December 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana

शराब तस्करी पर हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, अंग्रेजी शराब की 500 पेटी शराब जब्त

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए फतेहाबाद जिले में एक कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।  हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गावं खाराखेड़ी बस अड्डा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुलिस टीम नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक कंटेनर ट्रक लाखों रुपये की अवैध शराब की खेप लेकर यहां से गुजरने वाला है।

इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने हिसार की ओर से आ रहे गुजरात नंबर के ट्रक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी को रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी ब्रांड की 500 पेटी शराब की कुल 6000 बोतलें बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के जालौर जिले के निवासी भंवर लाल और अमरा राम के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, ट्रक मालिक के बारे में पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। आगे की जांच जारी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

SSC GD भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आज होगा जारी

Voice of Panipat

17,18 या 19 सितंबर आखिर कब शुरू होगा पितृपक्ष ? जानिए

Voice of Panipat

रेलवे सुरक्षा बल में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के 2250 पदों पर निकली भर्ती

Voice of Panipat