34.8 C
Panipat
September 25, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationLatest News

CBSE Compartment Exam: सीबीएसई ने जारी की सूचना, बताया आनलाइन होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जारी 12वीं के परिणाम में इस बार कुछ छात्रों को प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षाओं में कंपार्टमेंट आई है। इन छात्रों के परिणाम में आरपी (रिपीट प्रैक्टिकल) लिखा हुआ है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने ऐसे सभी छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर परिपत्र जारी किया। बोर्ड के अनुसार इन छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा के साथ थ्योरी (सैद्धांतिक) परीक्षा भी अनिवार्य तौर पर देनी होगी।

बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया कि 25 अगस्त से सैद्धांतिक परीक्षाएं होने वाली हैं। ऐसे में स्कूल छात्रों की सैद्धांतिक परीक्षा में भी कंपार्टमेंट का फार्म भरवा लें। बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया कि उन्हें प्रायोगिक परीक्षाएं आनलाइन माध्यम से ही आयोजित करानी होंगी। वहीं, स्कूलों को इस परीक्षा में छात्रों को मिले अंकों को सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालयों में 31 अगस्त तक भेजना होगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कोर्ट मे हुए जानलेवा हमले का बदला लेने पहुंचा आरोपी के घर, महिला से भी की मारपीट

Voice of Panipat

CM मनोहर लाल ने की ये बड़ी घोषणाएं, पढ़िए

Voice of Panipat

दिल्ली में येलो अलर्ट के बाद लागू हो सकता है रेड अलर्ट, लागू होंगी ये पाबंदिया

Voice of Panipat