वायस ऑफ पानीपतच (शालू मौर्या):- इस बार CBSE की ओर से परीक्षा पैटर्न में काफी बदलाव किया गया है.. परीक्षा केंद्र में विद्यार्थी को पारदर्शी पानी की बोतल और ज्योमेट्री बॉक्स अंदर ले जाने की अनुमति मिलेगी.. स्कूल ड्रेस पहनना भी अनिवार्य होगा और एडमिट कार्ड भी साथ लेकर आएं..
परीक्षा केंद्र में सुबह 9:30 बजे से 10 बजे (CBSE Board Time Table 2024) तक एंट्री होगी.. 10 बजे के बाद कोई एंट्री नहीं होगी.. सुबह 10.30 बजे से डेढ़ बजे तक परीक्षा होगी.. सीबीएसई की ओर से परीक्षा को लेकर यह आदेश जारी किए गए हैं, ताकि पारदर्शिता लाई जा सके.. जिले में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं..जहां 10वीं कक्षा के 8,208 व 12वीं कक्षा के 7,154 विद्यार्थी परीक्षा देंगे..
TEAM VOICE OF PANIPAT