वायस ऑफ पानीपत(सोनम):- पानीपत के गांव नूरपुर मुगलान से एक बड़ा मामला सामने आया है… स्कूल जा रहे थे दो बच्चों को एक कार चालक ने सामने से टक्कर मार दी… हादसे में 6 साल की शव की मौत हो गई… जबकि 5 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया… वहीं, हादसे में आरोपी कार चालक ने एक बुजुर्ग व एक बाइक चालक को भी टक्कर मारी है… हादसे के बाद आरोपी मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया… बच्ची के शरीर के कई टुकड़े हो गए। जिन्हें मौके से इकट्ठा कर सिविल अस्पताल लाया गया… शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया गया…

आपको बता दे कि वह 3 बच्चों का पिता है और दिहाड़ी मजदूरी करता है। उसका बड़ा बेटा विशाल(12), मंझला बेटा अंशु(8) है। सबसे छोटी बेटी शिवानी(6) कि थी… बेटी पहले गांव के ही एक सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। लेकिन वह पढ़ाई अच्छे से नहीं कर पा रही थी, इसलिए उसका एडमिशन एक प्राइवेट स्कूल में करवाया था… शनिवार को उसके स्कूल का दूसरा दिन था…
बता दे कि शनिवार सुबह शिवानी अपने भाई विशाल और पड़ोसी के बेटे प्रिंस (5) के साथ पैदल-पैदल स्कूल जा रही थी।गांव में ही कुछ ही दूरी पर उसे सामने से एक तेज रफ्तार नौसिखिया कार चालक ने कुचल दिया…
TEAM VOICE OF PANIPAT