23.9 C
Panipat
April 19, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsIndia-PoliticsLatest News

मुफ्त एलपीजी गैस सब्सिडी में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या होगा असर

वायस ऑफ पानीपत( देवेंदर शर्मा ) :-  उज्ज्वला योजना  के तहत मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन  पर मिलने वाली सब्सिडी में बड़ा बदलाव हो सकता है।

अगर आप भी उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन लेने की योजना बना रहे हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें। रिपोर्ट के मुताबिक उज्ज्वला योजना के तहत नए कनेक्शन के लिए सब्सिडी की मौजूदा व्यवस्था में बदलाव हो सकता है।

अगर आप गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते है तो ये आपके लिए काफी जरूरी खबर है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आपको भी एलपीजी यानी रसोई गैस का कनेक्शन मिल सकता है लेकिन इसके लिए कुछ शर्त है जिसका पालन आपको करना होगा। आइए आज हम आपको पीएम उज्ज्वला योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों को एलपीजी का कनेक्शन देने का काम करती है। इस योजना का लाभ केवल महिलाएं उठा सकती हैं।

इसके साथ ही आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। इतना ही नहीं इसके अलावा यदि एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन होगा तो उन्हें यह लाभ नहीं दिया जाएगा

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी जरुरी होता है।
  • बीपीएल राशन कार्ड या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण आपके पास हो।
  • आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की आपको जरूरत होगी।
  • बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत होगी।
  • एक पासपोर्ट साइज का फोटो अपने साथ रखें।

ऑनलाइन अप्‍लाई करें ऐसे

  • सबसे पहले उज्जवला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www।pmuy।gov।in/hi/ को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें।
  • यहां पर आपको इण्डेन, भारत गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) के ऑप्शन नजर आयेंगे।
  • आप अपनी सुविधा अनुसार को भी ऑप्शन चुनने का का करें।
  • इसके बाद सावधानीपूर्वक सभी डिटेल्स भरने का काम करें।
  • इसके आलावा आप चाहे तो फॉर्म डाउनलोड कर लें। इसे भरकर पास गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं।
  • डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन जारी करने का काम किया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पाचन दुरुस्त करने से लेकर बेहतर नींद आने तक, खसखस से मिलते हैं ये 6 फायदे

Voice of Panipat

हरियाणा की दबंग महिला IAS पर जानलेवा हमला, बदला लेने के लिए वारदात को दिया अंजाम

Voice of Panipat

पानीपत में 2 नशा सप्लायर गिरफ्तार

Voice of Panipat