वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- अंबाला में 134 ए के तहत दाखिला न होने से परेशान अभिभावकों की समस्या अब दूर हो गई है। शिक्षा विभाग के प्रयास के बाद प्राइवेट स्कूल संचालकों ने बच्चों को दाखिला देना शुरू कर दिया है। अब तक जिले में पास हुए विद्यार्थियों में से 504 को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला मिल चुका है। सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार और मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप जांगड़ा ने इस संबंध में स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने स्कूलों को 134ए के तहत बच्चों को दाखिला देने और साथ ही जिन बच्चों का स्कूल में दाखिला किया जा रहा है, उनका डाटा 134ए के पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया ताकि सारी जानकारी ऑनलाइन पता चल सके।
शिक्षा विभाग के अनुसार मुरलीधर डीएवी स्कूल में कुल 67 सीटों में से 57 पर बच्चों ने दाखिला ले लिया है। ऐसे ही पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में 56 में से 41 छात्रों ने दाखिला लिया है। पीकेआर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी 36 में से 24 छात्रों का दाखिला हो गया है। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में 82 में 67 ने दाखिला ले लिया है। ऐसे ही सोहनलाल डीएवी स्कूल 22 में से 17 छात्रों ने दाखिला लिया है। इसके अलावा डीएवी स्कूल नारायणगढ़, डीएवी स्कूल बराड़ा, मेजर आरएन कपूर डीएवी और पीकेआर जैन वाटिका स्कूल नसीरपुर से भी जानकारी ली गई। साथ ही कहा किया गया बच्चों के आवेदक अनावश्यक तौर पर रद्द न किए जाए।
1972 बच्चों ने 134ए के तहत दाखिला पाने के लिए जगह बनाई थी। मगर बहुत से प्राइवेट स्कूलों ने बच्चों को दाखिला देने से मना कर दिया था। इसको लेकर अभिभावकों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। उन्होंने कई बार उपायुक्त, उप उपायुक्त समेत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर रोष व्यक्त किया था। मगर अब अभिभावकों की परेशानी का हल कर दिया गया और बच्चों को दाखिला देने का कार्य किया जा रहा है। प्राइवेट स्कूल बच्चों को दाखिला दे रहे हैं। अभी तक 504 बच्चों को दाखिला दिलवाया जा चुका है। अन्य बच्चों को भी 15 जनवरी से पहले पहले दाखिला दिलवा दिया जाएगा। इसी को लेकर हमारी ओर से स्कूला का दौरा भी किया गया। जहां स्कूलों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
TEAM VOICE OF PANIPAT