17.4 C
Panipat
March 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

लिफ्ट की तार टूटने से हुआ बड़ा हादसा, 10 साल के बच्चे की हुई मौत, 1 की हालत गंभीर, पढिए कहां का है मामला

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- फतेहाबाद के शहर के जवाहर चौक में बुधवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। मामा के साथ दुकान पर सफाई करने के लिए आए 10 वर्षीय बच्चे हेमांग की लिफ्ट के साथ नीचे गिरने से मौत हो गई जबकि 15 वर्षीय भाई गुन्नू गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों भाई सामान ढोने वाली लिफ्ट पर बैठकर ऊपर जा रहे थे, अचानक तार टूट गई और दोनों लिफ्ट के साथ नीचे आ गिरे। घायल भाई को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया और फिर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।        

मामले में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया और किसी तरह की पुलिस कार्रवाई भी नहीं करवाई है। मामले के मुताबिक डीएसपी रोड पर एसी शोरूम चलाने वाले सुमित मेहता ने जवाहर चौक में दुकान किराये पर ली थी। डीएसपी रोड से जवाहर चौक में एसी का शोरूम शिफ्ट करना था। इसको लेकर इंद्रपुरा मोहल्ला निवासी हेमांग और गुन्नू अपने मामा सुमित के साथ सफाई करवाने के लिए आए थे। बताया जा रहा है सुमित ऊपर सफाई कर रहा था और दोनों भाई नीचे थे। हेमांग और गुन्नू लिफ्ट के द्वारा जैसे ही ऊपर जाने लगे तो अचानक तार टूट गया और लिफ्ट फेल हो गई और नीचे आ गिरी। इससे लिफ्ट पर सवार दोनों भाई भी नीचे गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को गंभीर हालत में फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टर ने 10 वर्षीरू हेमांग को मृत घोषित कर दिया और बड़े भाई गुन्नू को रेफर कर दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana:- CM सैनी की बड़ी कार्यवाही, धान की खरीद में लापरवाही बरतने पर 2 कर्मचारी किया सस्पेंड

Voice of Panipat

HARYANA की कल्पना चावला के बाद एक और बेटी भरेगी आसमान की उड़ान

Voice of Panipat

किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी, टिकैत ने कही ये बात

Voice of Panipat