वायस ऑफ पानीपत(शालू मौर्या):- हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून की एंट्री हुई थी… तब से लेकर 4 जुलाई तक बाढ़-लैंडस्लाइड की घटनाओं में 75 लोगों की मौत हो चुकी है… 288 लोग घायल हैं… बादल फटने की घटनाओं में सबसे ज्यादा 14 मौतें मंडी जिले में हुई हैं… यहां 31 लोग अभी भी लापता हैं… राज्य में आज भी तेज बारिश का रेड अलर्ट है..

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में शनिवार रात से तेज बारिश जारी है… सरगुजा की पॉश कॉलोनी से लेकर नीचली बस्तियों में पानी भर गया। वहीं, अंबिकापुर के कुंडला सिटी में दो से तीन फुट तक पानी भर जाने से रोड पर खड़ी कारें आधी डूब गईं..

झारखंड में शनिवार को तेज बारिश हुई। रामगढ़ जिले के महुआ टांगरी में सुबह के वक्त अवैध कोयला खदान धंस गई… इसमें 4 लोगों की मौत और 4 घायल हो गए… राज्य में सोमवार सुबह तक तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है… मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से बाढ़ के हालात हैं… तेज बारिश के कारण मंडला जिले में नर्मदा नदी उफान पर है… इधर, नरसिंहपुर को होशंगाबाद से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर मौजूद पुल ढह गया…
TEAM VOICE OF PAIPAT