31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

PANIPAT:- कारोबारी से जबरन वसूली मामले में 2 आरोपी हुए गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना किला क्षेत्र के अंतर्गत कारोबारी से राकेश उर्फ पपू के नाम पर जबरन वसूली ना देने पर पीड़ित से मारपीट कर स्नैचिंग करने के मामले में और दो आरोपी आदेश पुत्र यशपाल निवासी धूप सिंह नगर व नवनीत पुत्र शहजाद निवासी भारत नगर को सीआईए वन टीम ने मंगलवार देर शाम सनौली रोड से गिरफ्तार किया।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद कर पुलिस टीम ने बुधवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले में मुख्य आरोपी राकेश उर्फ पंपू, दीपक, गौरव उर्फ रौकी, नवीन उर्फ जोनी, राहुल गुढ़ा, राहुल उर्फ भूरी व राहुल उर्फ चिंटूग, अभिनव व सनू को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी आरोपी आदेश निवासी धूप सिंह नगर व नवनीत निवासी भारत नगर के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।

*यह है मामला*
8 नवम्बर को पीड़ित ने थाना किला में शिकायत देकर बताया था उसका पानीपत थाना किला क्षेत्र में ऑफिस है। 1 नवम्बर को वह अपने ऑफिस में बैठा हुआ था। इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे दो लड़के ऑफिस में आए। एक ने अपना नाम राकेश उर्फ पंपू व दूसरे ने दीपक निवासी सिवाह के रूप में बताया। दोनों भाई कहने लगे की आपका काम अच्छा चल रहा है, उन्हे पांच लाख रूपए दे दो ना देने पर अंजाम अच्छा नही होगा। आरोपी ऑफिस से जाते हुए धमकी देकर गए की एक सप्ताह में 5 लाख रूपए नही पहुंचाए तो परिवार को खत्म कर देंगे। 8 नवम्बर को करीब 4:45 बजे वह ऑफिस के बाहर खड़ा था। तभी 4/5 लड़के तलवार, डंडे व रॉड से लैस होकर आए और उसके उपर हमला कर दिया। आरोपियों ने चोट मारने के साथ ही उसकी जैब में रखे 20 हजार रू छीन लिये। जिनमें दो लड़के राहुल पुत्र रामफल निवास गुढ़ा गोहाना सोनीपत व राहुल पुत्र कृष्ण निवासी भूरी सोनीपत थे। रंगदारी के पैसे ना देने पर राकेश उर्फ पंपू व दीपक ने अपने साथियों को भेजकर उसके उपर हमला करवाया है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना किला में आईपीसी की धारा 149,149,323,506,109,308,379बी,387 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई थी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सीएम मनोहर लाल हुए कोरोना से ठीक, अस्पताल से होगे डिस्चार्ज

Voice of Panipat

हरियाणा में बुजुर्गों को जल्द मिलेंगी 3000 पेंशन- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Voice of Panipat

Panipat:- ससुराल से वापिस लौटा परिवार, घर के अंदर गए तो हुए हैरान

Voice of Panipat