वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कल से शुरू होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है… बोर्ड ने परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए 27 उड़नदस्ते गठित किए हैं और सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा-144 लागू रहेगी… विशेष रूप से, परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में स्थित फोटोस्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर बंद रखे जाएंगे…

4 जुलाई से 14 जुलाई तक चलने वाली इन परीक्षाओं में कुल 27,636 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। जिनमें 6 हजार 750 छात्र और 4 हजार 44 छात्राएं शामिल है… प्रदेशभर में स्थापित 65 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी… बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार के नेतृत्व में सभी परीक्षा केंद्रों पर पूर्णकालिक आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT